WWE एक रेसलिंग बिजनस का हिस्सा है जहाँ उन्हें रिंग और कैमरा के सामने काफी अलग किरदार करने पड़ते हैं। ये किरदार रिंग के अंदर भी पहुँच जाते हैं और रिंग के बाद बैकस्टेज भी जारी रहते हैं। ऐसे में चूँकि एक ही समय पर कई लोग एक साथ होते हैं तो विचारों का मतभेद होना लाजमी है।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिएइन मतभेदों के कारण कई बार कुछ रेसलर्स के बीच वास्तविक लड़ाई हो जाती है या फिर मनमुटाव हो जाता है जो कहीं से भी सही नहीं है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके बीच असलियत में लड़ाई रही है और वो हाल फिलहाल में भी जारी है। इनमें से कुछ रेसलर्स अब WWE के साथ काम नहीं करते हैं जबकि कुछ अब भी कंपनी के साथ हैं। ऐसे ही कुछ किस्सों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।#5 WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन और कोफी किंग्स्टनI’m not sure what Vince was trying to accomplish last night, but one thing became very clear: He does not want to see me as WWE Champion. After 11 years, I finally have your attention...and I’m not going away. See you Tuesday @VinceMcMahon 😉— ⚔️ KOFNAN the Barbarian ⚔️ (@TrueKofi) March 11, 2019विंस मैकमैहन किसी भी रेसलर को आगे बढ़ाने के लिए कई बार कुछ ऐसे काम करते हैं जिनकी उम्मीद नहीं होती है। क्रिस जैरिको ने अपनी किताब में एक ऐसे ही वाकये का जिक्र किया जब विंस ने कोफी का मजाक बनाना चाहा और कोफी ने उन्हें पलटकर जवाब दे दिया था जिसकी वजह से चीजें बदल गईं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैंक्रिस के मुताबिक विंस ने कहा कि कोफी कभी कुछ बन पाएंगे इसपर उन्हें शक है। जब कोफी को ये बात मालूम हुई तो उन्हें क्रिस ने समझाया कि उन्हें अपने लिए एक स्टैंड लेना होगा। विंस का सामना करना सबके लिए मुमकिन नहीं है लेकिन जिस तरह से कोफी ने चेयरमैन को जवाब दिया उससे कोफी के लिए विंस के मन में इज्जत बढ़ गई।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियन और 2 जो WWE चैंपियन नहीं बन सके हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।