WWE के लिए साल 2020 बहुत ही ज्यादा चुनौती वाला रहा है। साल की शुरुआत जहां काफी अच्छी रही और फैंस को ऐज की रिंग में 9 साल बाद वापसी देखने को मिली, तो Super ShowDown में भी कई जबरदस्त मुकाबले हुए। हालांकि इसके बाद कोरोनावायरस के कारण WWE के ऊपर काफी फर्क पड़ा।
इसी वजह से WrestleMania समेत कई बड़े पीपीवी बिना फैंस के ही हुए, जोकि पहली बार ही हुआ है। कंपनी ने SummerSlam के जरिए थंडरडॉम को इंट्रोड्यूस किया, जिसके जरिए फैंस वर्चुएली ही लाइव शो का हिस्सा बन पाए।
यह भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार
एक बात जो गौर करने वाली रही कि इतनी चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने साल भर एक भी पीपीवी को मिल नहीं होने दिया और सभी का आयोजन शानदार तरीके से हुए। इस साल हुए हर पीपीवी कई जबरदस्त मैच, तो यादगार मोमेंट्स भी देखने को मिले। अब साल 2020 खत्म होने वाला है, तो हम फैंस के लिए पूरे साल हुए पीपीवी का रिव्यू लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: 41 साल के पूर्व चैंपियन ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबा WWE, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?
इस आर्टिकल में हम साल 2020 में हुए सभी पीपीवी के मैच और उनकी वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालने वाले हैं:
#) WWE Royal Rumble 2020 के मेन शो में कुल मिलाकर 6 मुकाबले हुए थे, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- रोमन रेंस ने फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में किंग कॉर्बिन को शिकस्त दी थी।
2- शार्लेट फ्लेयर ने शायना बैजलर को एलिमिनेट करते हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता था।
3- बेली ने लेसी इवांस को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त देते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीता
4- द फीन्ड' ने डेनियल ब्रायन को स्ट्रैप मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
5- बैकी लिंच ने असुका को सबमिशन के जरिए हराते RAW विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए मेंस रॉयल रंबल मैच जीता
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने अपने प्रतिद्वंदी को एक मिनट के अंदर हराया
#) WWE Elimination Chamber के मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- डेनियल ब्रायन ने एक बेहतरीन मुकाबले में ड्रू गुलक को टेक्निकल सबमिशन के जरिए शिकस्त दी।
2- एंड्राडे ने हम्बर्टो कारिलो को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया
3- द मिज और जॉन मॉरिसन ने अंत में द उसोज को एलिमिनेट करते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया
4- एलिस्टर ब्लैक ने एजे स्टाइल्स को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में हराया। द अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को चोकस्लैम दिया।
5- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को स्टनर दिया।
6- सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो ने 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को जीता।
7- शायना बैजलर ने सभी 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीता।
#) WWE WrestleMania 36 के पहले दिन कुल मिलाकर 8 मैच हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने काबुकी वॉरियर्स को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। ब्लिस ने कायरी सेन को पिन करते हुए अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।
2-इलायस ने रोलअप करते हुए किंग कॉर्बिन को हराया।
3-बैकी लिंच ने शायना बैजलर को सिंगल्स मैच में हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
4-सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।
5-जॉन मॉरिसन ने कोफी किंग्सटन और जिमी उसो को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।
6-केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया। हालांकि बाद में यह मुकाबला केविन ओवेंस के कहने पर नोडिसक्वालिफिकेशन मैच हो गया, लेकिन ओवेंस ने ही स्टनर मूव देने के बाद रॉलिंस को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।
7-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को 4 पावरस्लैम देने के बाद उन्हें पिन किया और यूनिवर्सल चैंपियन बने।
8-द अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को बोनयार्ड मुकाबले में कब्र के अंदर दफनाते हुए इस मैच को जीत लिया।
9- शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली को सबमिशन के जरिए हराया और पहNXT विमेंस चैंपियन बनीं। उन्होंने फिगर 4 के जरिए इस मैच को जीता।
10-एलिस्टर ब्लैक ने सिंगल्स मुकाबले में बॉबी लैश्ले को ब्लैक मास मूव देकर चित किया।
11-ओटिस ने मैंडी रोज की मदद से डॉल्फ जिगलर को हराया।
12-ऐज ने लास्ट मैन स्टेंडिंग मुकाबले में रैंडी ऑर्टन को हराया।
13-स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंजल गार्जा और ऑस्टिन थ्योरी को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
14-बेली ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 5 वे एलिमिनेशन मुकाबले में लेसी इवांस, साशा बैंक्स, नेओमी और टमिना को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को बरकरार रखा।
15-द फीन्ड ने जॉन सीना को फायरफ्लाई फनहाउस मुकाबले में हराया।
16-ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बने।
#) WWE Money In The Bank के मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- न्यू डे ने फॉरगॉटन सन्स, लूचा हाउस पार्टी और द मिज& जॉन मॉरिसन को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया
2- बॉबी लैश्ले ने आर ट्रुथ को सिंगल्स मुकाबले में हराया। इस मैच में आर ट्रुथ का सामना MVP से होने वाला था, लेकिन अंतिम समय पर लैश्ले ने उनकी जगह ली।
3- बेली ने टमिना को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया।
4- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रे वायट को सिंगल्स मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
5- ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
6- असुका ने शायना बैजलर, लेसी इवांस, नाया जैक्स, कार्मेला और डैना ब्रुक को हराते हुए विमेंस मनी इन द बैंक मैच जीता।
7- ओटिस ने किंग कॉर्बिन, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन, रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक को हराते हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता
#) WWE Backlash के मेन शो में कुल मिलाकर 6 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- साशा बैंक्स और बेली ने द आईकॉनिक्स और एलेक्सा ब्लिस-निकी क्रॉस को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
2- शेमस ने सिंगल्स मुकाबले में जैफ हार्डी को हराया।
3- Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका और नाया जैक्स का मुकाबला काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ
4- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में द मिज और जॉन मॉरिसन को शिकस्त देते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।
5- ड्रू मैकइंटायर ने बॉबी लैश्ले को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
6- रैंडी ऑर्टन ने ऐज को सिंगल्स मुकाबले में हराया।
#) WWE Extreme Rules के मेन शो में कुल मिलाकर 6 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने कोफी किंग्सटन और बिग ई ( न्यू डे) को शिकस्त देते हुए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
2- बेली ने निकी क्रॉस को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
3- सैथ रॉलिंस ने आय फॉर एन आय मैच में रे मिस्टीरियो को शिकस्त दी।
4- साशा बैंक्स और असुका के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ।
5- ड्रू मैकइंटायर ने डॉल्फ जिगलर को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।
6- ब्रे वायट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को वायट स्वैम्प फाइट मैच में हराया।
#) WWE SummerSlam के मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- बेली ने असुका को सिंगल्स मैच में हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
2- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंड्राडे और एंजल गार्जा को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
3- SummerSlam में सोन्या डेविल को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में मैंडी रोज ने हराया।
4- सैथ रॉलिंस ने स्ट्रीट फाइट मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो को शिकस्त दी।
5- SummerSlam में असुका ने साशा बैंक्स को हराकर दूसरी बार Raw विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
6- ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मुकाबले में रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
7- द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता। मुकाबले के बाद रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए फीन्ड और स्ट्रोमैन पर हमला किया था।
#) WWE Payback के मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- बॉबी लैश्ले ने अपोलो क्रूज को हराते हुए WWE यूएस चैंपियनशिप को जीता।
2- बिग ई ने सिंगल्स मुकाबले में शेमस को हराया।
3- मैट रिडल ने किंग कॉर्बिन को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त दी।
4- कीथ ली ने सिंगल्स मुकाबले में रैंडी ऑर्टन को हराते हुए बहुत बड़ी जीत दर्ज की।
5-शायना बैजलर और नाया जैक्स ने बेली और साशा बैंक्स को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
6- रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने टैग टीम मुकाबले में सैथ रॉलिंस और मर्फी को हराया।
7- रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराते हुए दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता।
#) WWE Clash of Champions के मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- सैमी जेन ने जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को जीता।
2- असुका ने जेलिना वेगा को हराते हुए RAW विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
3- बॉबी लैश्ले ने अपोलो क्रूज को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया।
4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंजल गार्जा और एंड्राडे को हराते हुए RAW टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।
5- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका और बेली का मैच डिसक्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ।
6- ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को एंबुलेंस मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।
7- रोमन रेंस ने जे उसो को टेक्निकल नॉकआउट के जरिए हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) WWE Hell in a Cell के मेन शो में कुल मिलाकर 6 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए आई क्विट Hell in a Cell मैच में शानदार जीत दर्ज की
2- इलायस ने सिंगल्स मैच में जैफ हार्डी को DQ के जरिए हराया।
3- द मिज ने ओटिस को हराया और अब वो मिस्टर मनी इन द बैंक हैं।
4- साशा बैंक्स ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए Hell in a Cell मैच में बेली को सबमिशन के जरिए हराते हुए जीत हासिल की।
5- बॉबी लैश्ले ने द रेट्रीब्यूशन के स्लैपजैक को हराते करते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
6- रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को Hell in a Cell मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता।
#) WWE Survivor Series के मेन शो में कुल मिलाकर 6 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- टीम Raw ने टीम SmackDown का मेंस एलिमिनेशन मैच में 5-0 से सफाया करते हुए Raw को 1-0 की बढ़त दिलाई।
2- SmackDown टैग टीम चैंपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने Raw टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे को हराया।
3- यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले ने Survivor Series में सबमिशन के जरिए आईसी चैंपियन सैमी जेन को हराया।
4- SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने Raw विमेंस चैंपियन असुका को Survivor Series में हराया।
5- टीम Raw ने टीम SmackDown को विमेंस एलिमिनेशन मैच में हराया।
6- यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को हराया।
#) WWE TLC के मेन शो में कुल मिलाकर 6 मुकाबले हुए, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- ड्रू मैकइंटायर ने एजे स्टाइल्स और द मिज को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट TLC में हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
2- असुका और शार्लेट फ्लेयर ने नाया जैक्स और शायना बैजलर को हराते हुए हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता।
3- द हर्ट बिजनेस ने न्यू डे को हराते हुए RAW टैग टीम चैंपियनशिप को जीता।
4- साशा बैंक्स ने कार्मेला को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया।
5- रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को TLC मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
6- रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को फायरफ्लाई इनफर्नो मैच में हराया।