WWE के लिए साल 2020 बहुत ही ज्यादा चुनौती वाला रहा है। साल की शुरुआत जहां काफी अच्छी रही और फैंस को ऐज की रिंग में 9 साल बाद वापसी देखने को मिली, तो Super ShowDown में भी कई जबरदस्त मुकाबले हुए। हालांकि इसके बाद कोरोनावायरस के कारण WWE के ऊपर काफी फर्क पड़ा।
इसी वजह से WrestleMania समेत कई बड़े पीपीवी बिना फैंस के ही हुए, जोकि पहली बार ही हुआ है। कंपनी ने SummerSlam के जरिए थंडरडॉम को इंट्रोड्यूस किया, जिसके जरिए फैंस वर्चुएली ही लाइव शो का हिस्सा बन पाए।
यह भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार
एक बात जो गौर करने वाली रही कि इतनी चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने साल भर एक भी पीपीवी को मिल नहीं होने दिया और सभी का आयोजन शानदार तरीके से हुए। इस साल हुए हर पीपीवी कई जबरदस्त मैच, तो यादगार मोमेंट्स भी देखने को मिले। अब साल 2020 खत्म होने वाला है, तो हम फैंस के लिए पूरे साल हुए पीपीवी का रिव्यू लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: 41 साल के पूर्व चैंपियन ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबा WWE, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?
इस आर्टिकल में हम साल 2020 में हुए सभी पीपीवी के मैच और उनकी वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालने वाले हैं:
#) WWE Royal Rumble 2020 के मेन शो में कुल मिलाकर 6 मुकाबले हुए थे, जिसके नतीजे इस प्रकार है:
1- रोमन रेंस ने फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में किंग कॉर्बिन को शिकस्त दी थी।
2- शार्लेट फ्लेयर ने शायना बैजलर को एलिमिनेट करते हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता था।
3- बेली ने लेसी इवांस को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त देते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीता
4- द फीन्ड' ने डेनियल ब्रायन को स्ट्रैप मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
5- बैकी लिंच ने असुका को सबमिशन के जरिए हराते RAW विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए मेंस रॉयल रंबल मैच जीता
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने अपने प्रतिद्वंदी को एक मिनट के अंदर हराया