Big Things Announced Raw: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट एकदम धमाकेदार साबित हुआ। इस इवेंट ने अब आने वाले शोज़ के लिए हाइप को दोगुना कर दिया है। फैंस Raw के अगले एपिसोड को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस शो के लिए कुछ मैच पहले ऑफिशियल थे और एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने कुछ चीजों का ऐलान करके धमाल होने के संकेत दे दिए हैं।
WWE Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसके द्वारा उन्होंने जॉन सीना और बियांका ब्लेयर के Elimination Chamber मैच जीतने के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि रिया रिप्ली और इयो स्काई के बीच Raw में होने वाले विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच के दौरान बियांका ब्लेयर उपलब्ध होंगी। वो मैच को वहां आकर देखेंगे। एडम पीयर्स ने इसके अलावा दो अन्य धमाकेदार चैंपियनशिप मैचों को भी ऑफिशियल कर दिया है।
वॉर रेडर्स अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को क्रीड ब्रदर्स के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इसके अलावा आईवी नाइल और लायरा वैल्किरिया के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। शो के लिए कुल तीन टाइटल मैच ऑफिशियल हो चुके हैं। एडम पीयर्स यहां नहीं रुके। उन्होंने कुछ टॉप स्टार्स की अपीयरेंस को भी ऑफिशियल कर दिया। बता दें कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक Raw का हिस्सा बनने वाले हैं। पंक जरूर Elimination Chamber में सैथ द्वारा मिली हार का बदला लेना चाहेंगे।
WWE Raw में मिल सकते हैं नए चैंपियन?
WWE Raw के एपिसोड में तीन चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाले हैं। इसी वजह से एक टाइटल चेंज तो जरूर हो सकता है। रिया रिप्ली का इस समय चैंपियनशिप हारना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, वॉर रेडर्स और लायरा वैल्किरिया की बादशाहत का जरूर अंत हो सकता है। क्रीड ब्रदर्स और आईवी नाइल पिछले कुछ समय से हील स्टार्स के रूप में अपना दबदबा बना रहे हैं। इसी वजह से उनमें से कोई चैंपियन बनता है, तो यह बड़ी बात होगी। लायरा का टाइटल रन फैंस को उतना पसंद नहीं आया है, दूसरी ओर वॉर रेडर्स को चैंपियन के रूप में समय हो गया। इसी वजह से Raw में कुछ भी देखने को मिल सकता है।