बैकलैश (Backlash) पीपीवी को शुरू होने में अब बस चंद घंटों का समय बाकी रह गया है। WWE ने इस पीपीवी को खास बनाने के लिए कई जबरदस्त मुकाबले बुक किए है। पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE टाइटल डिफेंड, ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम मिज और जॉन मॉरिसन के मुकाबले शामिल है।
ये भी पढ़ें: WWE Backlash 2020: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी
बैकलैश 2020 से जुड़े कई ऐसे फैक्ट्स हैं जो शायद WWE फैंस को पसंद नहीं होंगे। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे बैकलैश पीपीवी 2020 के 4 ऐसे फैक्ट्स पर जो आपको जरूर जानने चाहिए।
4. बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर WWE के बाहर भी एक दूसरे का आमना-सामना कर चुके हैं
बैकलैश पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर बनाम बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में मैकइंटायर की पूरी कोशिश होगी कि वह अपने WWE टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करें।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
दिलचस्प बात यह है कि दोनों सुपरस्टार्स WWE के बाहर भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर चुके हैं। 2016 में इम्पैक्ट रेसलिंग में स्लैमवर्सरी पीपीवी में मैकइंटायर बनाम लैश्ले के बीच TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में लैश्ले की जीत हुई थी।