WWE का अगला पीपीवी बैकलैश (Backlash) है और इसका काउंटडाउन शुरु हो गया है। ये इवेंट आयोजन 14 जून (भारत में 15 जून) को होने जा रहा है। WWE बैकलैश (Backlash) का आयोजन कैंसस सिटी, मिसौरी में करने वाला था लेकिन कोविड-19 की महामारी को देखते हुए अब इसका आयोजन WWE के बाकी शो और पीपीवी की तरह फरफॉर्मेंस सेंटर में होगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE कपल्स जिन्होंने अपने रिश्ते को फैंस से छिपाने की कोशिश की
WWE Backlash को कब और कहां देखें
इस बार WWE बैकलैश (Backlash) को WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में किया जा रहा है। बैकलैश (Backlash) 15 जून को भारत में आने वाली है । भारतीय फैंस इस शो को सुबह 4:30 बजे से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर इसको 4:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं।
WWE Backlash का मैच कार्ड
-ऐज Vs रैंडी ऑर्टन
-ड्रू मैकइंटायर Vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप मैच)
-ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
-असुका Vs नाया जैक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-जैफी हार्डी Vs शेमस
--बेली, साशा बैंक्स vs एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस vs द ऑइकॉनिक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-अपोलो क्रूज VS एंड्राडे(यूएस चैंपियनशिप मैच)
बैकलैश (Backlash) पीपीवी का आगाज 1999 में हुआ था जिसके बाद ये शो 10 साल तक चला। 2009 में बैकलैश को बंद कर दिया गया था और साल 2016 में इसको वापस लेकर आया गया। 1999 में द रॉक और ऑस्टिन का मेन इवेंट मैच हुआ था। बैकलैश इसलिए भी फेमस है क्योंकि ये वहीं पीपीवी है जिसमें द रॉक को गोल्डबर्ग ने हराया था।
ये भी पढ़ें: 5 लैजेंड सुपरस्टार्स जो WWE, WCW और AEW में भी नजर आ चुके हैं
खैर, इस बार ये इवेंट खास होने वाला है क्योंकि इसको ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर का टाइटल दिया गया है। हालांकि लाइव ऑडियंस अभी नहीं है लेकिन NXT के सुपरस्टार्स को इसमें लाया जा सकता है जैसे रॉ और स्मैकडाउन के दौरान लाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 'विंस मैकमैहन WWE में मेरे बहुत बड़े फैन हैं'