Clash at the Castle 2024 Predictions: WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle 2024) के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। स्कॉटलैंड में पहली बार कोई प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिल रहा है। इस शो के लिए अभी तक 5 मैचों का ऐलान हुआ है।सभी मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होंगे। फैंस के मन में सवाल होगा कि इन मैचों का नतीजा किस ओर जा सकता है। इस आर्टिकल में हम Clash at the Castle 2024 में होने वाले मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले हैं।- Clash at the Castle 2024 में जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर vs शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क vs आईला डौन और एल्बा फायर (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच) View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने अभी तक बतौर टैग टीम चैंपियन अपना डॉमिनेंट अंदाज दिखाया। अब उनके सामने थोड़ी मुश्किलें होंगी क्योंकि उन्हें शेना बैज़लर-ज़ोई स्टार्क और आईला डौन-एल्बा फायर के रूप में दो टीमों के खिलाफ टाइटल को दांव पर लगाना है।यह ट्रिपल थ्रेट विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच काफी शानदार रह सकता है। मुकाबले में होमटाउन स्टार आईला डौन और एल्बा फायर को जरूर सपोर्ट मिलेगा लेकिन अंत में जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर बड़ी जीत दर्ज कर सकती हैं। उनके टाइटल रन का शायद अभी अंत नहीं होगा।संभावित नतीजा: जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर चैंपियनशिप रिटेन कर सकती हैं- Clash at the Castle 2024 में सैमी ज़ेन vs चैड गेबल (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन और चैड गेबल के बीच WrestleMania XL के बाद से ही जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। चैड ने खुद को हील के रूप में बढ़िया तरह से साबित किया है। वो लगातार अल्फा अकादमी के सदस्यों के साथ खराब बर्ताव कर रहे हैं। यह चीज़ हर हफ्ते बढ़ती जा रही है।चैड चाहते हैं कि अल्फा अकादमी के सदस्य उन्हें सैमी ज़ेन को हराने में मदद करें। Clash at the Castle 2024 में अगर चैड, ओटिस और अन्य सदस्यों के साथ इसी तरह का बर्ताव रखते हैं, तो उन्हें धोखा मिल सकता है। इसी के चलते सैमी अपनी चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं। यह स्टोरीलाइन और आगे बढ़ सकती है।संभावित नतीजा: सैमी ज़ेन चैंपियन बने रह सकते हैं- Clash at the Castle 2024 में बेली vs पाइपर निवेन (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postपाइपर निवेन का पिछले कुछ समय से SmackDown में खतरनाक रूप देखने को मिला है। बेली के लिए वो जरूर मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। दोनों का WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच काफी रोचक साबित हो सकता है। पाइपर को होमटाउन स्टार होने के कारण जरूर सपोर्ट मिलेगा।इन सभी चीज़ों के बावजूद जिस तरह का प्रदर्शन बेली का पिछले कुछ महीनों में रहा है, अभी वो शायद ही अपने टाइटल को हारेंगी। वो पाइपर से कड़ी टक्कर मिलने के बाद उन्हें हराते हुए चैंपियनशिप रिटेन रख सकती हैं।संभावित नतीजा: बेली चैंपियन बनी रह सकती हैं- Clash at the Castle 2024 में कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच) View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच Backlash France में हुआ मुकाबला काफी शानदार रहा था। अब दोनों ही रेसलर्स के बीच स्टोरीलाइन अलग लेवल पर चली गई है और उनके बीच Clash at the Castle 2024 में होने वाले मैच में आई क्विट शर्त जुड़ी हुई है।कोडी और एजे का यह मैच काफी धमाकेदार रह सकता है। मैच में OC का दखल हो सकता है लेकिन फिर भी रोड्स टॉप बेबीफेस होने के नाते संभावित तौर पर हार नहीं मानेंगे। वो अंत में स्टाइल्स को पराजित करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने रह सकते हैं।संभावित नतीजा: कोडी रोड्स चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं- Clash at the Castle 2024 में डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन अभी तक शानदार रही है। मैकइंटायर को WrestleMania XL में चैंपियनशिप हारने के बाद अब रीमैच मिल रहा है। ड्रू अपने होमटाउन में मैच लड़ने वाले हैं और उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिलेगा।डेमियन प्रीस्ट का टाइटल रन अभी तक शानदार रहा है। इन सभी चीज़ों के बावजूद अब ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर को अपने करियर का सबसे खास पल मिल सकता है। वो अपने देशवासियों के सामने इतिहास रचते हुए डेमियन को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।संभावित नतीजा: ड्रू मैकइंटायर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं