WWE का अगला बड़ा पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियन होने वाला है जिसमें काफी सारी चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। इस पीपीवी को पहले नाइट्स ऑफ चैंपियंस कहा जाता था लेकिन साल 2015 के बाद से इसको बदल दिया गया।
ये भी पढ़ें: WWE Raw Underground में ब्रॉन स्ट्रोमैन को भेजने का कारण सामने आया
साल 2016 में पहली बार क्लैश ऑफ चैंपियंन पीपीवी हुआ जिसके मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस मैच हुआ था। तब केविन ओवेंस यूनिवर्सल चैंपियन थे और सैथ रॉलिंस ने उन्हें चैलेंज किया था। दूसरी बार साल 2017 के क्लैश ऑफ चैंपियंस में एजे स्टाइल्स और जिंदर महल का मैच हुआ था। जिसके बाद साल 2018 में इस पीपीवी को रोक दिया गया था। साल 2019 में एक बार फिर से फैंस के लिए इस पीपीवी का आगाज हुआ और मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था।
ये भी पढ़ें: WWE Raw की वजह से कंपनी को हुआ बहुत बड़ा नुकसान, ये खबर सुनकर विंस मैकमैहन के उड़ जाएंगे होश
इस साल एक बार फिर से फैंस के लिए ये मंच सज चुका है। WWE अब थंडर डॉम का इस्तेमाल कर रही है जिससे लाइव ऑडियंस की जगह लोग ऑनलाइन मुकाबलों को देख सके और दर्शकों की कमी को पूरा करें।
ये भी पढ़ें: Clash of Champions में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त, फैंस को मिलेगा सरप्राइज
कोविड-19 के कारण WWE के काफी सारे पीपीवी परफॉर्मेंस सेंटर में बिना दर्शकों के हुए थे जिसमें सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया भी शामिल था। क्लैश ऑफ चैंपियंस में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है। दोनों के बीच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने वाला है। इसके अलावा समरस्लैम में धमाकेदार वापसी करने वाले रोमन रेंस का मैच भी होने वाला है।
ये भी पढ़ें: ''WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ काम करके मुझे अच्छा लगा''
रोमन रेंस ने वापसी के बाद पेबैक पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था जिसके बाद अब उनकी कहानी उनके भाई के खिलाफ बढ़ने वाली है। रोमन रेंस अब पॉल हेमन गाय हो चुके हैं। क्लैश ऑफ चैंपियन में कुछ ट्वीस्ट देखने को मिल सकता है। क्लैश ऑफ चैंपियन भारत में 28 सितंबर को होने वाला है।
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस का अभी तक का मैच कार्ड
-ड्रू मैकइंटायर Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप के लिए एबुलेंस मैच)
-रोमन रेंस Vs जे उसो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
-बेली Vs निकी क्रॉस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच )
-नाया जैक्स और शायना बैजलर Vs रुबी रायट और लिव मॉर्गन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा Vs लूचा हाउस पार्टी (WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)
-द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे और एंजल गार्जा (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)
-बॉबी लैश्ले vs अपोलो क्रूज (WWE यूएस चैंपियनशिप)
-जैफ हार्डी vs सैमी जेन vs एजे स्टाइल्स (आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच)
-असुका vs जेलिना वेगा (Raw विमेंस चैंपियनशिप)