WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में कंपनी का हर एक टाइटल दांव पर लगा होगा। जिसमें ड्रू मैकइंटायर से लेकर रोमन रेंस और बेली जैसे बड़े सुपरस्टार्स अपने-अपने टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे।
इस आर्टिकल में हम क्लैश ऑफ चैंपियंस से जुड़ी 5 खबरों से आपको अवगत कराने वाले हैं, जो आपको जरूर जाननी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में देखने को मिल सकते हैं
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस के लिए प्लान?
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस को अपने कज़िन ब्रदर जे उसो के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है।
Wrestling Observer की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, "रोमन रेंस, जे उसो को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। ऐसे मौके पर रोमन की हार का कोई अर्थ नहीं है, वो भी एक ऐसे सुपरस्टार के खिलाफ जो एक सिंगल्स सुपरस्टार भी नहीं है।"
ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियां
कौन बनेगा WWE चैंपियन?
क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में ड्रू मैकइंटायर को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना है। Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑर्टन के नए चैंपियन बनने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस मैच में एंबुलेंस मैच की शर्त को केवल इसलिए जोड़ा गया है जिससे हार के बाद भी मैकइंटायर के कैरेक्टर को कोई खास नुकसान ना पहुंचे।
क्लैश ऑफ चैंपियंस में एक नई हील टीम बन सकती है
रोमन रेंस ने हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में साफ कर दिया है कि चाहे उनका सामना उनके भाई से ही क्यों ना हो रहा हो, लेकिन WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना उनकी पहली प्राथमिकता है।
लेकिन आपको बता दें कि हाल की में एक इंटरव्यू में रोमन ने हील सुपरस्टार्स की टीम बनाने के संकेत दिए थे। वहीं अब talkSport को दिए इंटरव्यू में भी जे उसो ने हील सुपरस्टार्स के फैक्शन से जुड़ने के संकेत दिए हैं।
इसलिए संभावनाएं अत्यधिक हैं कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में या उसके बाद द उसोज़ और रोमन रेंस एक ही हील टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस को धमाकेदार बना सकती हैं
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में कितने टाइटल चेंज होंगे?
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस एक ऐसा इवेंट है जहां कंपनी के हर एक चैंपियन को अपना टाइटल डिफेंड करना होगा। इस साल शो में कुल 9 चैंपियनशिप मुकाबलों को जोड़ा गया है।
अब Cagesideseats की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में केवल एक टाइटल चेंज देखने को मिलेगा। एक तरफ रैंडी ऑर्टन के नए चैंपियन बनने की संभावना अधिक हैं, वहीं अगर दूसरा टाइटल चेंज हुआ तो द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स गंवानी पड़ सकती हैं।
रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए क्या थे असली प्लांस?
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में ज़ेलिना वेगा को असुका के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच दिया गया है। लेकिन डेव मेल्टजर ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि शुरुआत में असुका vs शायना बैज़लर रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का प्लान तैयार किया गया था।
वहीं पेटन रॉयस के सिंगल्स पुश के बारे में Wrestletalk की रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल विंस मैकमैहन ही नहीं बल्कि कंपनी के कई बड़े अधिकारी रॉयस को पुश देना चाहते हैं।