सऊदी अरब में हुए WWE क्राउन ज्वेल पीपीवी का समापन हो चुका है। शो के दौरान कई शानदार मुकाबले हुए लेकिन कई ऐसे मुकाबले थे जो और बेहतर हो सकते थे। क्राउन ज्वेल में जहां ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया तो वहीं शेन मैकमैहन ने भी हैरान करते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में एंट्री की। हालांकि उनका वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाला पल था।
इसके अलावा शो में डीएक्स बनाम ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन के बीच भी शानदार मुकाबला देखने को मिला। WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में एजे स्टाइल्स ने समोआ जो को हराकर एक बार फिर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।
शो में कई ऐसे सुपरस्टार्स की हार हुई जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी तो कई सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिन्होंने ना केवल शानदार परफॉर्मेंस दी, बल्कि यादगार मुकाबले भी दिए। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं क्राउन ज्वेल शो के सबसे बड़े विनर्स और लूज़र्स पर।
विनर: द बार
क्राउन ज्वेल शो में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार और द न्यू डे टैग टीम आमने-सामने थे। इस मुकाबले में द बार के साथ बिग शो भी मौजूद थे। द बार ने बिग शो के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया।
यह वाकई काफी शानदार बात थी कि द बार ने बिग शो के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव किया क्योंकि इस जीत के बाद अब बिग शो को स्मैकडाउन में काफी कुछ करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा बिग शो नई स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं।
वहीं द बार के इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद उनके पास स्मकैडाउन में और बड़े मौके मिलने की संभावनाए काफी बढ़ गईं हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
लूजर: मंडे नाइट रॉ
क्राउन ज्वेल इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले से पहले सभी को उम्मीद थी की ब्रॉन स्ट्रोमैन यहां पर जीत हासिल कर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन WWE ने इस मुकाबले के लिए कुछ और ही प्लान कर रखा था।
इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। हमारे ख्याल से कहीं ना कहीं ये WWE का गलत फैसला है। यहां पर लैसनर की बजाय स्ट्रोमैन को चैंपियन बनना चाहिए था।
इसकी वजह ये है कि क्योंकि ब्रॉक लैसनर वर्तमान में मंडे नाइट रॉ में पार्ट टाइमर के रूप में है और ब्रॉन स्ट्रोमैन फुल टाइमर के रूप नज़र आ रहे हैं। ऐसे में रॉ के टॉप टाइटल के सबसे बड़े हकदार स्ट्रोमैन थे। रोमन रेंस के कंपनी से जाने के बाद WWE को मंडे नाइट रॉ के लिए एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत थी जो फुल टाइमर के रूप में टाइटल के साथ नज़र आए।
लूजर: स्मैकडाउन लाइव
क्राउन ज्वेल पीपीवी के लिए जब WWE ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की घोषणा की थी तो फैंस को लगा था इसमें कई देशों के अलग-अलग सुपरस्टार्स नज़र आएंगे लेकिन इसमें ज्यादातर अमेरिकी सुपरस्टार्स थे। खैर फैंस को इस बात से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा होगा।
लेकिन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का जो परिणाम आया है वह वाकई काफी हैरान कर देने वाला है। किसी भी फैंस को ये उम्मीद नहीं थी कि स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दखल देंगे और खुद ट्रॉफी जीतेंगे।
हमारे ख्याल से WWE ने शेन मैकमैहन को यहां पर विजेता बनाकर बहुत बड़ी गलती की है। WWE के पास वर्ल्ड कप के रूप में यह अच्छा मौका था कि वह स्मैकडाउन के किसी टैलेंट को इस ट्रॉफी का विनर बनाकर उसे आगे बढ़ा सकता था। इससे निश्चित रूप से स्मैकडाउन लाइव को काफी फायदा होता। हमारे ख्याल से शेन की जीत से स्मैकडाउन लाइव को काफी नुकसान होने वाला है।
विनर: शॉन माइकल्स
क्राउन ज्वेल के मेन इवेंट में डीएक्स ((ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स)) बनाम ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन (अंडरटेकर और केन) के बीच मुकाबला हुआ। इससे पहले सुपर शो डाउन में भी इनके बीच मुकाबला हुआ था। क्राउन ज्वेल में हुआ इनका मुकाबला वैसे तो शानदार था लेकिन इस मुकाबले में अगर सबसे अच्छी चीज जो देखने लायक थी वह शॉन माइकल्स की परफॉर्मेंस थी।
शॉन माइकल्स ने इस मुकाबले में अपनी परफॉर्मेंस से ना केवल मुकाबले को बेहतर बनाया बल्कि एक बार फिर यह साबित किया कि क्यों उन्हें WWE का सबसे शानदार सुपरस्टार कहा जाता था। शॉन माइकल्स की क्राउन ज्वेल में दी गई परफॉर्मेंस को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।
वहीं इस मुकाबले में डीएक्स की जीत के बाद इस बात की संभावना और बढ़ गई है कि रैसलमेनिया 35 में शायद हमें एक बार फिर डीएक्स बनाम ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन के बीच मुकाबला देखने को मिले।
लेखक: जे एम कारपेंटर, अनुवादक: अंकित कुमार