क्राउन ज्वेल 2019 पीपीवी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस पीपीवी में फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और कई जबरदस्त मुकाबले बुक किए। इसके अलावा शो में हुए मुकाबले के नतीजों ने भी फैंस को हैरान होने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है
शो में ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज के मुकाबले का सभी को इंतजार था, मगर मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। लैसनर ने भले ही पुराने दुश्मन को हराकर अपना बदला ले लिया हो लेकिन इसके बाद रे मिस्टीरियो ने उनपर हमला कर उनकी जीत के जश्न को फीका कर दिया।
बात करें अगर WWE चैंपियनशिप की तो सैथ रॉलिंस शो में द फीन्ड यानी ब्रे वायट के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल हार गए। वहीं एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। शो की सबसे बेहतरीन चीज़ विमेंस मुकाबले का होना था।
क्राउन ज्वेल के शो के दौरान कई ऐसी गलतियां देखने को मिली, जिसने शो का मजा खराब कर दिया। अगर ये गलतियां शो में नहीं होती तो शायद क्राउन ज्वेल का शो और भी शानदार हो सकता था। इसी कड़ी में एक नज़र डालेंगे क्राउन ज्वेल पीपीवी में हुईं 3 बड़ी गलतियों पर, जिन्हें फैंस ने नज़रअंदाज कर दिया।
#3 ड्रू मैकइंटायर का नाम लेना भूल गए रिक फ्लेयर
क्राउन ज्वेल पीपीवी में टीम होगन और टीम फ्लेयर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। यह मैच काफी बढ़िया था और फैंस को भी मैच पसंद आया। अंत में रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन को स्पीयर की मदद से पिन करके जीत हासिल की।
हालांकि, रिक फ्लेयर जब अपनी टीम के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने अपनी टीम के सभी सुपरस्टार्स का नाम लिया लेकिन वह ड्रू मैकइंटायर का नाम लेना भूल गए। फ्लेयर की ये गलती कैमरे में कैद हो गई।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं