क्राउन ज्वेल 2019 अब खत्म हो चुका है और फैंस को इस शानदार शो में सिर्फ 3 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। हालांकि मैच कार्ड काफी बड़ा था लेकिन चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए ज्यादा जगह नहीं दी गई। WWE चैंपियनशिप से लेकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप डिफेंड हुई। इसके अलावा टैग टीम का बेस्ट इन द वर्ल्ड मैच भी फैंस को देखने को मिला। साथ ही विमेंस का ऐतिहासिक मैच सऊदी के क्राउड ने देखा। चलिए नजर डालते हैं सभी चैंपियनशिप मुकाबलों के रिजल्ट पर-ये भी पढ़ें-WWE Crown Jewel रिजल्ट्स LIVE: 31 अक्टूबर, 2019ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज (WWE चैंपियनशिप मैच )ब्रॉक लैसनर ने अपने 9 साल पुराने दुश्मन केन वैलासकेज को सबमिशन मूव किमूरा के जरिए हराया साथ ही खिताब को रिटेन किया। मुकाबले के बाद रे मिस्टीरियो ने लैसनर की चेयर से पिटाई की। इस मैच में लैसनर ने फिर से साबित किया कि क्यों वो WWE के बेस्ट रेसलर में से एक हैं।IT'S OVER.@BrockLesnar just made @cainmma TAP OUT to the #KimuraLock...but the punishment hasn't ended! #WWECrownJewel pic.twitter.com/6xDNRCHXpP— WWE (@WWE) October 31, 2019एजे स्टाइल्स vs हम्बर्टो कारिलो ( WWE यूएस चैंपियनशिप) इस मुकाबले के लिए हम्बर्टो कारिलो की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। हम्बर्टो ने हर कदम पर स्टाइल्स को कड़ी टक्कर दी। हालांकि स्टाइल्स ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए फॉर आर्म मारकर जीत दर्ज की साथ ही टाइटल को रिटेन किया।#AndStill the only #USChampion that matters.@AJStylesOrg RETAINS at #WWECrownJewel! pic.twitter.com/oHQb5CsMi6— WWE (@WWE) October 31, 2019सैथ रॉलिंस vs द फीन्ड ब्रे वायट (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)रॉलिंस और फीन्ड के बीच काफी खतरनाक मैच फैंस को देखने को मिला। ये फॉल्स काउंड एनिवेयर मैच था इसलिए रिंग के अलावा कमेंट्री टेबल और स्टेज पर इसका एक्शन दिखा। कई सारे हथियारों को इस मुकाबले में इस्तेमाल किया गया। अंत में द फीन्ड ने इस मैच को जीत लिया और यूनिवर्सल टाइटल को अपने नाम किया। THAT. JUST. HAPPENED.#TheFiend @WWEBrayWyatt is your NEW #UniversalChampion?! #WWECrownJewel #FallsCountAnywhere pic.twitter.com/xc33i3X64U— WWE (@WWE) October 31, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं