WWE ड्राफ्ट में Smackdown में गए 6 बड़े सुपरस्टार्स अब क्या कर रहे हैं

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस

WWE ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि 2020 का ड्राफ्ट 9 अक्टूबर के स्मैकडाउन और 12 अक्टूबर के रॉ एपिसोड में होगा। सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे कि आखिर इस साल कौन से बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेजा जा सकता है।

लेकिन इस आर्टिकल में हम WWE ड्राफ्ट 2019 के टॉप सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं और फिलहाल वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं। आपको बता दें कि स्मैकडाउन की समयसीमा रॉ के मुकाबले 1 घंटे कम है, इसलिए पिछले साल जहां रॉ में 3 सुपरस्टार्स को भेजा गया तो उसके मुकाबले ब्लू ब्रांड में केवल 2 ही सुपरस्टार्स गए थे।

तो आइए डालते हैं एक नजर WWE ड्राफ्ट 2019 के सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाले सुपरस्टार्स पर और अब वो कहां हैं।

ये भी पढ़ें: 2019 ड्राफ्ट में चुने गए 7 सुपरस्टार्स जिन्होंने काफी निराश किया

डेनियल ब्रायन को WWE Smackdown ने रिटेन किया था

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

WWE ड्राफ्ट 2019 के बाद ब्रे वायट का द फीन्ड का कैरेक्टर काफी सुर्खियां बटोर रहा था और इसी समय उनकी दुश्मनी डेनियल ब्रायन से शुरू हुई थी। सर्वाइवर सीरीज 2019 में इस दुश्मनी ने अंतिम रूप लिया और ब्रायन उसके बाद रेसलमेनिया 36 के बिल्ड-अप में सैमी जेन के खिलाफ WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे।

डेनियल ब्रायन ने WWE रिंग में अपना आखिरी मैच जून के स्मैकडाउन एपिसोड में लड़ा था जब इंटरकांटिनेंटल टाइटल टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार मिली थी।

ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी ब्रांड नहीं बदली

ब्रायन का पिछले एक साल का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन सितंबर में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा गया कि पूर्व WWE चैंपियन अब कंपनी की क्रिएटिव टीम के साथ जुड़े हुए हैं। जैसे ही COVID-19 महामारी का प्रकोप धीमा पड़ेगा, तभी ब्रायन की वापसी संभव है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी असली उम्र को सभी से छुपाकर रखा

साशा बैंक्स

साशा बैंक्स
साशा बैंक्स

WWE ड्राफ्ट 2019 में स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद से ही साशा बैंक्स बेली की पार्टनर के रूप में ऑन-स्क्रीन नजर आती रही हैं। पिछले एक साल में वो बेली के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन और साशा ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप भी जीती थी।

लेकिन सितंबर के एक स्मैकडाउन एपिसोड में बेली ने साशा को धोखा दिया और एक समय बेस्ट फ्रेंड्स रहीं दोनों सुपरस्टार्स अब एक-दूसरे की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी हैं।

द न्यू डे

द न्यू डे
द न्यू डे

2019 के ड्राफ्ट से तुरंत पहले कोफी किंग्सटन को ब्रॉक लैसनर के हाथों WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। उसी महीने ज़ेवियर वुड्स को पैर में गंभीर चोट आई और वो अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं। कुछ समय बिग ई के साथ टैग टीम बनाने के बाद अब कोफी भी ब्रेक ले चुके हैं।

यानी WWE इन परिस्थितियों में बिग ई को एक बड़ा सिंगल्स सुपरस्टार बनाने की कोशिश कर रही है। बिग ई उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें आने वाले कुछ महीनों में रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिल सकता है।

द फीन्ड

द फीन्ड
द फीन्ड

WWE ड्राफ्ट 2019 में स्मैकडाउन रोस्टर में शामिल किए जाने के बाद "द फीन्ड" ब्रे वायट अभी तक डेनियल ब्रायन, द मिज़, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन और गोल्डबर्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में शामिल रह चुके हैं।

समरस्लैम 2020 में उन्होंने स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। लेकिन इसी बीच रोमन रेंस ने हील टर्न लेते हुए वापसी की और एक हफ्ते बाद ही यानी पेबैक 2020 में नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे।

ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर उसके बाद केन वैलासकेज़, रे मिस्टीरियो के खिलाफ स्टोरीलाइन में भी शामिल रहे। वहीं रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर उन्हें हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।

अगस्त में खबर आई कि लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और भविष्य में वो किसी MMA प्रोमोशन को ज्वाइन कर सकते हैं।

रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

ड्राफ्ट 2019 में स्मैकडाउन रोस्टर से जुड़ने वाले टॉप सुपरस्टार होने के बाद भी फरवरी तक उन्हें किंग कॉर्बिन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाए रखा गया। रेसलमेनिया 36 में वो यूनिवर्सल टाइटल के लिए गोल्डबर्ग को चैलेंज करने वाले थे लेकिन उन्होंने कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते ब्रेक लेने का फैसला लिया था।

कई महीने बाद यानी समरस्लैम में उन्होंने हील टर्न लेकर वापसी की और उसके एक हफ्ते बाद ही WWE पेबैक में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications