WWE ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि 2020 का ड्राफ्ट 9 अक्टूबर के स्मैकडाउन और 12 अक्टूबर के रॉ एपिसोड में होगा। सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे कि आखिर इस साल कौन से बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेजा जा सकता है।
लेकिन इस आर्टिकल में हम WWE ड्राफ्ट 2019 के टॉप सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं और फिलहाल वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं। आपको बता दें कि स्मैकडाउन की समयसीमा रॉ के मुकाबले 1 घंटे कम है, इसलिए पिछले साल जहां रॉ में 3 सुपरस्टार्स को भेजा गया तो उसके मुकाबले ब्लू ब्रांड में केवल 2 ही सुपरस्टार्स गए थे।
तो आइए डालते हैं एक नजर WWE ड्राफ्ट 2019 के सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाले सुपरस्टार्स पर और अब वो कहां हैं।
ये भी पढ़ें: 2019 ड्राफ्ट में चुने गए 7 सुपरस्टार्स जिन्होंने काफी निराश किया
डेनियल ब्रायन को WWE Smackdown ने रिटेन किया था
WWE ड्राफ्ट 2019 के बाद ब्रे वायट का द फीन्ड का कैरेक्टर काफी सुर्खियां बटोर रहा था और इसी समय उनकी दुश्मनी डेनियल ब्रायन से शुरू हुई थी। सर्वाइवर सीरीज 2019 में इस दुश्मनी ने अंतिम रूप लिया और ब्रायन उसके बाद रेसलमेनिया 36 के बिल्ड-अप में सैमी जेन के खिलाफ WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे।
डेनियल ब्रायन ने WWE रिंग में अपना आखिरी मैच जून के स्मैकडाउन एपिसोड में लड़ा था जब इंटरकांटिनेंटल टाइटल टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार मिली थी।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी ब्रांड नहीं बदली
ब्रायन का पिछले एक साल का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन सितंबर में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा गया कि पूर्व WWE चैंपियन अब कंपनी की क्रिएटिव टीम के साथ जुड़े हुए हैं। जैसे ही COVID-19 महामारी का प्रकोप धीमा पड़ेगा, तभी ब्रायन की वापसी संभव है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी असली उम्र को सभी से छुपाकर रखा