डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट इन दिनों साल के किसी सबसे बड़े इवेंट की तरह फैंस के दिल और दिमाग पर छाया हुआ रहता है। अभी यह ड्राफ्ट केवल स्मैकडाउन की FOX के साथ डील को ध्यान में रखकर अमल में लाया जा रहा है और इसकी शुरुआत कल के स्मैकडाउन एपिसोड से हो रही है।
बहुत से ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें FOX, स्मैकडाउन में लाना चाहता है लेकिन रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन भी इस पर अपनी नजर गडाए हुए हैं। इसलिए जो भी होगा धमाकेदार होगा क्योंकि पॉल कुछ रेसलर्स को रॉ में बनाए रखना चाहते हैं।
इस आर्टिकल में हम WWE ड्राफ्ट की तुलना आईपीएल ऑक्शन से कर रहे हैं और आप सभी जानते होंगे कि हर ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों से काफी ज्यादा महंगे बिकते हैं। तो आइए एक नजर उन रेसलर्स पर डालते हैं जिनकी आईपीएल की ही तरह इस ड्राफ्ट में वैल्यू सबसे ज्यादा है।
#6 शार्लेट
शार्लेट मौजूदा WWE विमेंस रोस्टर में अकेली ऐसी रेसलर हैं जिन्होंने 10 बार विमेंस चैंपियनशिप जीती है। जो दर्शाता है कि उनके पास कितना अनुभव है।
शार्लेट की एक अन्य खास बात यह है कि वो विमेंस रोस्टर की सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। रेसलमेनिया 35 में उन्हें बैकी लिंच और रोंडा राउजी के साथ किसी रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने का भी गौरव हासिल हुआ था।
हालांकि शार्लेट फिलहाल स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं और इसलिए उनके ब्लू ब्रांड में रहने के ज्यादा चांस हैं लेकिन पॉल हेमन भी इस गज़ब की एथलीट को अपने जोड़ना चाह रहे होंगे।
नोट: यह आर्टिकल लेखक के निजी विचारों को दर्शाता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं