WWE ड्राफ्ट का अंत रॉ खत्म होने के साथ ही हो गया है। इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड से हुई थी। कंपनी के बहुत सारे सुपरस्टार्स को रॉ और स्मैकडाउन में जगह दी गई है। वहीं काफी सारे सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे, जिन्हें किसी भी ब्रांड में जगह नहीं मिली।
ड्राफ्ट के मुताबिक, रॉ के लिए हर 3 सुपरस्टार्स पिक किए जाने पर स्मैकडाउन को 2 सुपरस्टार्स मिले। स्मैकडाउन में 4 राउंड हुए, जिसमें कुल 20 सुपरस्टार्स और टीमों को शामिल किया गया। वहीं रॉ में कुल 6 राउंड के अंतर्गत ड्राफ्ट हुआ।
WWE ने पहले जानकारी दे दी थी कि ड्राफ्ट में ना चुने जाने वाले रेसलर फ्री एजेंट बन जाएंगे और वो अपनी मर्जी के हिसाब से ब्रांड चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Draft के दौरान SmackDown में जाने वाले सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट
ड्राफ्ट में ना चुने जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट इस प्रकार है:
द उसोज़, जैफ हार्डी, मैट हार्डी, शेमस, लियो रश, नेओमी, लार्स सुलिवन, लाना, माइक, मारिया कनेलिस, नाया जैक्स, मिकी जेम्स, एस्सेंशन, द कोलंस, रूबी रायट, एलिसा फॉक्स, सिजेरो, ल्यूक हार्पर, नो वे होज़े, अपोलो क्रूज़, ल्यूक हार्पर, मोजो राउली, डैना ब्रूक्स, साराह लोगन, बिली के, पेटन रॉयस, मैंडी रोज़, सोन्या डेविल, एकम, रेज़ार, कर्ट हॉकिंस, जैक रायडर।
ये भी पढ़ें: WWE Draft के दौरान Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि WWE द्वारा कई सारे दिग्गजों को भी ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया। इनमें रोंडा राउज़ी, जॉन सीना, गोल्डबर्ग, केन, द अंडरटेकर जैसे स्टार्स शामिल हैं। वहीं हाल ही में WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले केन वैलासकेज को किसी भी ब्रांड में जगह नहीं दी गई है।
कुछ बड़े नामों की बात करें तो रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को स्मैकडाउन, सैथ रॉलिंस-बैकी लिंच को रॉ में जगह दी गई है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं