WWE Elimination Chamber में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर

नए WWE चैंपियन द मिज, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन
नए WWE चैंपियन द मिज, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन

एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी का समापन हो चुका है। इस पीपीवी में दो शानदार Elimination Chamber मैच देखने को मिले। स्मैकडाउन (SmackDown) की ओर से हुए Elimination Chamber मैच को जीतकर डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच में जगह बनाई, वहीं, दूसरे Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया।

ये भी पढ़ें: Elimination Chamber में जीत के बाद रोमन रेंस की हालत हुई खराब, ऐज ने स्पीयर देकर चारों खाने किया चित

आपको बता दें, इस पीपीवी में कुल 4 चैंपियनशिप डिफेंड हुई और रिडल, द मिज ऐसे सुपरस्टार रहे जो इस पीपीवी में नए चैंपियन में कामयाब रहे। आइए WWE Elimination Chamber में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर नजर डालते हैं।

Elimination Chamber 2021 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

Elimination Chamber मैच को जीतकर डेनियल ब्रायन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, यह मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए रिंग में आए। आपको बता दें, Elimination Chamber मैच जीतने में ब्रायन ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी इसलिए उन्हें खड़े होने में भी परेशानी हो रही थी और वह काफी थके हुए नजर आ रहे थे।

हालांकि, जब ट्राइबल चीफ ने मैच शुरू होने के बाद ब्रायन को स्पीयर देना चाहा तो ब्रायन ने चतुराई दिखाते हुए उन्हें अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया। इसके बाद रोमन ने वापसी करते हुए ब्रायन पर बुरी तरह हमला करना शुरू कर दिया और वह ब्रायन को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए मैच जीतने में सफल रहे। हालांकि, रोमन यह मैच जीत गए लेकिन जल्द ही, ऐज ने उन्हें स्पीयर देने के बाद WrestleMania बोर्ड की तरफ इशारा करते हुए उन्हें शोज ऑफ शोज में चुनौती देने का ऐलान कर दिया।

नतीजा: रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Elimination Chamber 2021 में बॉबी लैश्ले vs रिडल vs जॉन मॉरिसन (यूएस चैंपियनशिप मैच)

Elimination Chamber 2021 पीपीवी में बॉबी लैश्ले, रिडल और कीथ ली के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करने जा रहे थे लेकिन ली के इस मैच में कम्पीट न करने की स्थिति में इस शो के किक-ऑफ शो में फेटल फोर वे मैच कराया गया और इस मैच को जीतकर जॉन मॉरिसन ने Elimination Chamber में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में कीथ ली की जगह ली। आपको बता दें, यूएस चैंपियनशिप मैच में शुरूआत से ही बॉबी लैश्ले का दबदबा देखने को मिला।

इसके बाद रिडल और जॉन मॉरिसन ने मिलकर लैश्ले पर हमला करना शुरू किया, हालांकि, लैश्ले अकेले ही इन दोनों सुपरस्टार्स पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। मैच के आखिरी पलों में लैश्ले ने जॉन मॉरिसन को हार्ट लॉक में जकड़ लिया और ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, जल्द ही, रिडल ने पीछे से हमला करते हुए लैश्ले को धाराशाई कर दिया। इसके बाद रिडल ने स्थिति का फायदा उठाते हुए मॉरिसन को अपना मूव देकर मैच जीतते हुए नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे।

नतीजा: रिडल नए यूएस चैंपियन बने

Elimination Chamber 2021 में साशा बैंक्स & बियांका ब्लेयर vs नाया जैक्स & शायना बैजलर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

Elimination Chamber 2021 में नाया जैक्स और शायना बैजलर, साशा बैंक्स & बियांका ब्लेयर के टीम के खिलाफ अपना विमेंस टैग टीम टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आई। इस मैच के दौरान बियांका ब्लेयर, शायना बैजलर को लगभग पिन कर चुकी थी लेकिन नाया जैक्स ने बियांका ब्लेयर को रिंग के बाहर खींचकर उनके मैच जीतने के मंसूबो पर पानी फेर दिया।

ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber में ऐज द्वारा रोमन रेंस का बुरा हाल करते हुए खतरनाक स्पीयर देने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

इसके बाद मैच के अंतिम क्षणों में साशा बैंक्स का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर नाया जैक्स उन्हें अपना मूव देते हुए यह मैच जीतने में कामयाब रही। यह मैच हारने की वजह से साशा बैंक्स बिलकुल भी खुश नहीं दिखाई दे रही हैं, वहीं उनकी पार्टनर बियांका ब्लेयर ने अभी तक अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी का खुलासा नहीं किया है।

नतीजा: नाया जैक्स & शायना बैजलर ने विमेेंस टैग टीम चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया

रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी ने शो के मेन इवेंट में हुए Elimination Chamber मैच की शुरुआत की। वहीं, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर चैंबर से एंट्री करने वाले पहले सुपरस्टार बने। इसके बाद कोफी किंग्सटन ने मैच में एंट्री करते हुए ऑर्टन को एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया। ऑर्टन ने अपने एलिमिनेट होने से गुस्सा होकर कोफी और जैफ हार्डी को RKO दे दिया। स्टाइल्स ने इस चीज का फायदा उठाने के लिए समय से पहले ही ओमोस की मदद से पॉड से निकल गए।

हालांकि, स्टाइल्स को इस चीज का कोई फायदा नहीं हुआ और ओमोस को भी बैकस्टेज भेज दिया गया। इसके बाद शेमस के मैच में एंट्री के बाद मैकइंटायर के साथ उनकी जबरदस्त फाइट हुई। अंत में, मैकइंटायर ने स्टाइल्स को हवा में क्लेमोर किक देते हुए उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। हालांकि, मैकइंटायर अपनी जीत का जश्न ज्यादा देर तक मना नहीं पाए और जल्द ही, लैश्ले ने वहां आकर मैकइंटायर पर बुरी तरह हमला करते हुए उन्हें धाराशाई कर दिया। इसके बाद द मिज वहां आकर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।

नतीजा: Elimination Chamber में द मिज नए WWE चैंपियन बने।

Quick Links