WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) का काउंटडाउन शुरू हो गया है और मैच कार्ड भी तैयार है। अब रेसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में डिफेंड नहीं करने वाले हैं।ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया थाबता दें कि Elimination Chamber में दो चैंबर मैच को बुक किया गया है। एक में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। दूसरी ओर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच रखा गया है लेकिन वो नंबर वन कंटेंडर मैच होगा और जीतने वाले रेसलर को पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकारपहले ये बताया जा रहा था कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस पांच सुपरस्टार्स के खिलाफ चैंबर में डिफेंड करने वाले थे। डेव मैल्टजर ने बताया कि उसके बाद रोमन रेंस के लिए प्लान बदला गया और Elimination Chamber के लिए शर्त के साथ मैच बुक किया गया क्योंकि पहले से Raw का मैच वहां होने वाला था।इसे रोमन रेंस को फायदा होगा लेकिन पहले रोमन रेंस चैंबर में जाने वाले थे। हालांकि किसी तरह इस प्लान को बदला गया। मुझे लगता है कि एक जैसा मैच हो जाता इसलिए प्लान को चेंज किया गया। ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला.@WWERomanReigns has another idea in mind instead of competing in the #EliminationChamber. #WWEChamber #SmackDown @HeymanHustle @WWEUsos @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/ZCN2dDM8el— WWE (@WWE) February 14, 2021WWE Elimination Chamber में होगा रोमन रेंस को फायदा जैसा कि साफ है कि रोमन रेंस अपने टाइटल को डिफेंड पीपीवी करेंगे लेकिन चैंबर के अंदर नहीं करेंगे। नंबर वन कंटेंडर के लिए केविन ओवेंस, सिजेरो, जे उसो, डेनियल ब्रायन, किंग कॉर्बिन और सैमी जेन लड़ने वाले हैं। जो भी इस मैच को जीतेगा वो रोमन रेंस से टाइटल मैच लड़ेगा। रोमन रेंस को फायदा होने वाला है क्योंकि मैच के बाद जीतने वाले रेसलर को एक और मैच लड़ना होगा। WWE Elimination Chamber 21 फरवरी भारत में 22 फरवरी को होने वाली है। अब देखना होगा कि रोमन रेंस का मैच किसके खिलाफ होता है WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।