WWE: WWE Elimination Elimination Chamber 2024 अब बीती बात हो चली है, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में उम्मीद अनुसार खतरनाक एक्शन देखा गया वहीं चैंपियनशिप मैचों ने भी ऑस्ट्रेलियाई क्राउड के अंदर रोमांच भर दिया था।इस बीच कुछ ऐसे भी सैगमेंट्स देखे गए, जिन्होंने WrestleMania 40 के लिए फैंस का रोमांच बढ़ा दिया है। इस आर्टिकल में आइए उन 3 स्टोरीलाइन के बारे में जानते हैं जिन्होंने Elimination Chamber 2024 में सबका ध्यान खींचा।#)WWE Elimination Chamber में जारी रही LA Knight vs AJ Styles स्टोरीलाइन View this post on Instagram Instagram Postसाल 2024 की शुरुआत में हुए Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट ने फैटल-4-वे मैच में रोमन रेंस को चैलेंज किया था। उसके बाद Elimination Chamber मैच में एजे स्टाइल्स तो नहीं लेकिन एलए नाइट को जगह मिली और जीतने के बाद वो WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट प्राप्त कर सकते थे।Elimination Chamber मैच में एक मौके पर नाइट ने ड्रू मैकइंटायर को BFT लगाया, लेकिन अगले ही पल एजे स्टाइल्स चैंबर के अंदर आए और स्टील चेयर से मेगास्टार को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस अटैक से पुख्ता संकेत मिले हैं कि स्टाइल्स vs नाइट दुश्मनी अभी जारी रहेगी और संभव है कि आने वाले हफ्तों में उनका WrestleMania 40 में मैच बुक किया जा सकता है। इस स्टोरीलाइन से खासतौर पर एलए नाइट को काफी फायदा होगा।#)ग्रेसन वॉलर ने WWE Elimination Chamber में ऑस्टिन थ्योरी को नहीं बचाया View this post on Instagram Instagram PostThe Grayson Waller Effect Show को ग्रेसन वॉलर ने होस्ट किया और ऑस्टिन थ्योरी भी उनके साथ रहे, जिसमें कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस गेस्ट बनकर आए। एक तरफ ग्रेसन वॉलर बार-बार रोमन रेंस की तारीफ कर रहे थे और उन्हें एक्नॉलेज भी कर रहे थे। दूसरी ओर ऑस्टिन थ्योरी ने सैगमेंट के दौरान द रॉक की नकल उतारनी शुरू की। थ्योरी 'If you smell' से आगे कुछ कह पाते तभी सैथ रॉलिंस ने उनपर अटैक कर दिया।कोडी रोड्स भी रॉलिंस का साथ दे रहे थे, लेकिन सैगमेंट की सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि ऑस्टिन थ्योरी के दोस्त ग्रेसन वॉलर खड़े होकर यह सब देखते रहे। इस तरह के बर्ताव के लिए ग्रेसन वॉलर से ऑस्टिन थ्योरी सवाल जरूर पूछेंगे और संभावनाएं हैं कि बहुत जल्द उनकी सिंगल्स स्टोरीलाइन शुरू की जा सकती है।#)WWE में लोगन पॉल vs केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल ने WWE Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। उसके बाद उनकी स्टोरीलाइन केविन ओवेंस से शुरू हुई, जिनकी पहली भिड़ंत Royal Rumble 2024 में हुई, लेकिन ब्रास नकल्स के इस्तेमाल के चलते रेफरी ने ओवेंस को मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया था। Elimination Chamber मैच में भी दोनों ने एक-दूसरे का बुरा हाल किया, जो उनकी दुश्मनी के जारी रहने के संकेत दे रहा था।चैंबर मैच में लोगन पॉल को रैंडी ऑर्टन ने एलिमिनेट किया था और जब ऑर्टन जीत के करीब आए तभी पॉल ने दोबारा चैंबर के अंदर आकर ब्रास नकल्स की मदद से ऑर्टन को नॉकआउट पंच लगा दिया था। इसी मौके का फायदा उठाकर ड्रू मैकइंटायर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। अब ऐसा लग रहा है जैसे यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस vs लोगन पॉल स्टोरीलाइन में रैंडी ऑर्टन की एंट्री भी होने वाली है।