Best & Worst Elimination Chamber 2025: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। यह इवेंट कुछ चीजों के लिए हमेशा ही फैंस को याद रहने वाला है। शो में खूब धमाल देखने को मिला और यह तगड़े सरप्राइज से भरा हुआ था। कुछ जगहों पर फैंस बेहद खुश दिखाई दिए, तो कुछ ने फैंस को निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2025 की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर चर्चा करेंगे।
1- WWE Elimination Chamber 2025 की अच्छी बात: जॉन सीना का ऐतिहासिक हील टर्न
जॉन सीना अपने करियर में ज्यादातर समय बेबीफेस रहे और फैंस द्वारा उन्हें बहुत पसंद किया जाता था। जॉन के कारण WWE को बिजनेस के मामले में फायदा होता था। इसी वजह से सीनेशन लीडर का हील टर्न WWE ने पिछले दो दशक से नहीं कराया था। सीना ने जब रिटायरमेंट टूर का ऐलान किया, तो लगा कि जॉन का विलेन बनना अब नामुमकिन है।
Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने ऐतिहासिक हील टर्न लेकर फैंस को चौंका दिया। सीना ने द रॉक के साथ जुड़ने का फैसला लिया और WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर जानलेवा हमला किया। सीना का इस तरह का रूप पहले कभी देखने को नहीं मिला है और इसी कारण फैंस अब WrestleMania के लिए उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
1- बुरी बात: WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर का बहुत जल्दी एलिमिनेट होना
WWE Elimination Chamber 2025 में सबसे ज्यादा निराश ड्रू मैकइंटायर के प्रदर्शन ने किया। मैकइंटायर ने मेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है। वो जॉन सीना के बाद चैंबर मुकाबले को जीतने के लिए दूसरे नंबर पर सबसे फेवरेट स्टार माने जा रहे थे। इसी कारण महसूस हो रहा था कि स्कॉटिश स्टार अंत तक बने रहेंगे और उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा।
इन सभी चीजों के बावजूद मेंस Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर सबसे पहले एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार बन गए। मैकइंटायर की बुकिंग फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई। एक बार फिर वो रोलअप की वजह से पिन होकर एलिमिनेट हो गए।
2- अच्छी बात: WWE Elimination Chamber में रैंडी ऑर्टन और जेड कार्गिल की वापसी
Elimination Chamber 2025 को जॉन सीना के हील टर्न के अलावा रैंडी ऑर्टन और जेड कार्गिल की वापसी ने भी खास बनाया। जेड काफी महीनों से चोट के कारण बाहर थीं और उनके मिस्ट्री अटैकर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। विमेंस Elimination Chamber मैच की शुरुआत में ही जेड ने वापसी की और अपनी दोस्त नेओमी पर बुरी तरह से हमला किया।
दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन ने Unsanctioned मैच के बाद वापसी की। उन्होंने आकर केविन ओवेंस पर हमला किया और उन्हें पंट किक देने गए। सिक्योरिटी और ऑफिशियल्स ने उन्हें रोक दिया लेकिन रैंडी को फैंस दोबारा WWE टीवी पर देखकर बेहद खुश हो गए हैं।
2- बुरी बात: WWE Elimination Chamber में विमेंस टैग टीम मैच की क्वालिटी
Elimination Chamber 2025 बेहद शानदार रहा लेकिन शो की सबसे कमजोर कड़ी विमेंस टैग टीम मैच रहा। ट्रिश स्ट्रेटस और टिफनी स्ट्रैटन ने टीम बनाकर नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का सामना किया। चारों स्टार्स ने मैच को अच्छा बनाने की कोशिश की लेकिन यह उतना खास नहीं रहा। शो में हुए दोनों Elimination Chamber मुकाबले तगड़े थे।
केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। इसके साथ ही द रॉक, जॉन सीना और कोडी रोड्स का सैगमेंट धमाकेदार था। साफ तौर पर शो में सबसे ज्यादा आलोचना करने लायक यह विमेंस टैग टीम मैच ही था। अब ऐसा महसूस हो रहा है कि इस विमेंस टैग टीम टाइटल मुकाबले के बजाय WWE किसी चैंपियनशिप के लिए मैच बुक कर सकता था।