एक्सट्रीम रूल्स में द अंडरटेकर और रोमन रेंस की टीम ने ड्रू मैकइंटायर और शेन मैकमैहन के टीम के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच में इलायस के दखल के बावजूद रोमन और अंडरटेकर की टीम ने यह मैच जीत लिया।ये भी पढ़ें:Extreme Rules में मिली जीत के बाद रोमन रेंस ने अंडरटेकर को लेकर दिया भावुक बयानइस मैच ने फैंस का काफी मनोरंजन किया और इस मैच के जरिए द अंडरटेकर ने भी दिखा दिया कि वो अभी भी शानदार मैच दे सकते हैं। कुल मिलाकर, एक्सट्रीम रूल्स की इससे बढ़िया शुरुआत नहीं हो सकती थी। इस मैच के दौरान डब्लू डब्लू ई(WWE) ने फैंस को कई सारे संदेश दिए हैं, इस आर्टिकल में हम उनमें से ही कुछ संदेशों के बारे में बात करने वाले हैं।#3. मैकइंटायर में द अंडरटेकर को हराने की क्षमताThat was the best Undertaker has been used in a minute. Super fun opener, he definitely made up for the Goldberg match. Living legend.#ExtremeRules pic.twitter.com/Pare6hlZ3U— Colt (@WrestleColt) July 14, 2019इस मैच का सबसे अच्छा पल मैच के अंतिम मिनटों में आया। शेन मैकमैहन और इलायस को दो बड़े चोकस्लैम देने के बाद द अंडरटेकर अपना सिग्नेचर टूब स्टॉम पाइल ड्राइवर कर रहे थे। उसी वक़्त ड्रू मैकइंटायर उनके ठीक पीछे उन्हें क्लेमोर किक देने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।यह भी पढ़े : पूर्व विमेंस चैंपियन ने फेमस WWE हस्ती के साथ रिलेशनशिप की बात स्वीकारीरोमन रेंस अगर उस वक़्त मैकइंटायर को स्पीयर नहीं देते तो द स्कॉटिश साइकोपैथ, द अंडरटेकर के उनकी तरफ घुमने पर जरुर उन्हें क्लेमोर किक दे देते। यह अकसर नहीं देखा जाता कि डैडमैन किसी दूसरे की चतुराई का शिकार हो जाते हैं और यह क्षण दिखाता है कि WWE के अधिकारियों को मैकइंटायर पर कितना भरोसा है।अफवाहें यह बता रही है कि डैडमैन ने पहले ही ड्रू मैकइंटायर को अपने अगले प्रतिद्वंदी के रूप में चुन लिया था और यह देखना रोचक होगा कि समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच होता है या नहीं? मैकइंटायर ने एक्सट्रीम रूल्स में शानदार प्रदर्शन किया है और हम आशा करते हैं कि वह आगे शेन मैकमैहन के साथ नहीं दिखाई देंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं