रोमन रेंस के सबसे बड़े मौजूदा दुश्मन ने WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का बनाया भद्दा मजाक

रॉलिंस का बना मजाक
रॉलिंस का बना मजाक

द बंप शो में इस बार गेस्ट बनकर WWE दिग्गज ऐज (Edge) नजर आए। ऐज ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को धमकी दी लेकिन उन्होंने इस बार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को भी नहीं छोड़ा। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐज और रॉलिंस के बीच बैकस्टेज सैगमेंट नजर आया था। दोनों ने आगे के लिए राइवलरी टीज की थी। ऐज ने इस बार रॉलिंस के ड्रेसिंग स्टाइल का मजाक बनाया।

Ad

ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Money in the Bank में रोमन रेंस vs ऐज यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को लेकर बड़ा बयान

Money in the Bank पीपीवी में ऐज का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं इस पीपीवी में होने वाले लैडर मैच का हिस्सा सैथ रॉलिंस रहेंगे। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि ऐज की अगली राइवलरी सैथ रॉलिंस के साथ होगी।

कुछ दिन पहले टॉकिंग स्मैक में रॉलिंस ने ऐज का मजाक बनाया था। रॉलिंस ने कहा था कि रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच उन्हें मिलना चाहिेए था। इन सभी चीजों का जवाब देते हुए ऐज ने रॉलिंस के बारे में कहा,

ये भी पढ़ें:-MITB में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में दखल देगा SmackDown का फेमस सुपरस्टार, बड़ा बयान देकर चौंकाया?

मुझे लगता है सैथ रॉलिंस को अपने बच्चे की दूध की बोतल की जरूरत है। मैं किसी टॉक शो में नहीं जाता हूं। मैं सीधे टाइटल शॉट के लिए जाता हूं। सैथ रॉलिंस और मेरे माइंडसेट में ये अंतर है। रॉलिंस सिर्फ कहीं बैठकर सभी की शिकायत ही कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद भी आपको लगता है कि सब मिल जाएगा। तुम्हें खुद कुछ करना पड़ेगा। Money in the Bank लैडर मैच के लिए रॉलिंस ने क्वालीफाई किया है। तो जीतकर दिखाओ और फिर कैश इन करो। रॉलिंस जो करते हैं उससे बहुत अच्छा काम मैं करता हूं।
Ad

21 अगस्त को SummerSlam पीपीवी का आयोजन होगा। कई रिपोर्ट्स में ऐज और सैथ रॉलिंस के मैच का ऐलान इस पीपीवी के लिए कर दिया गया है। ऐज और रॉलिंस इस चीज को टीज भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, दिग्गज के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, रोमन रेंस-जॉन सीना का होगा मैच?

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications