WWE से गायब चल रहे Brock Lesnar के साथ भारतीय दिग्गज ने की पुरानी तस्वीर शेयर, बड़े विवाद के बीच नहीं दिया कोई कैप्शन

WWE फैंस को ब्रॉक लैसनर की वापसी का इंतजार है
WWE फैंस को ब्रॉक लैसनर की वापसी का इंतजार है

Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ मिली हार के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। ब्रॉक कुछ महीने पहले विवादों में फंस गए थे और उनकी वापसी नहीं होने के पीछे यह बड़ी वजह है। अब भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली (The Great Khali) ने WWE से गायब चल रहे लैसनर के साथ इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीर पोस्ट कर दी है।

बीस्ट इंकार्नेट पूर्व WWE चैंपियन रहने के साथ-साथ पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने कोडी रोड्स के साथ फिउड के दौरान उन्हें Night of Champions में हराया था। हालांकि, लैसनर को SummerSlam के साथ-साथ Backlash 2023 में भी कोडी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। यह तस्वीर WWE हॉल ऑफ फेमर 2021 इवेंट के दौरान की है। हालांकि, खली ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में ब्रॉक से जुड़े विवाद का जिक्र करने की जगह कैप्शन खाली छोड़ दी।

WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा अपडेट

ब्रॉक लैसनर को WWE टीवी पर नज़र आए हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है। WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने कई हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। उन्होंने WrestleMania XL प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि WWE ने Royal Rumble को लेकर लैसनर से बात की थी।

द गेम ने साफ कर दिया है कि बीस्ट इंकार्नेट ने WWE छोड़ा नहीं है और उनके स्टेट्स में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। ट्रिपल एच ने कहा,

"एक समय ब्रॉक लैसनर से Royal Rumble को लेकर बात हुई थी लेकिन काफी समय पहले। इस वक्त ब्रॉक अपने घर पर हैं। हम देखेंगे कि आगे क्या होने वाला है। उनका स्टेट्स पहले जैसा ही है। ब्रॉक ने WWE छोड़ा नहीं है। वो केवल घर पर समय बिता रहे हैं।"

देखा जाए तो बीस्ट इंकार्नेट के पुराने दुश्मन कोडी रोड्स मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन चुके हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि दिग्गज वापसी के बाद कोडी के साथ फिउड जारी रखते हैं या उनकी नई राइवलरी देखने को मिलेगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications