WWE Hell in a Cell 2020 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

हैल इन ए सैल का धमाकेदार शो
हैल इन ए सैल का धमाकेदार शो

Hell in a Cell पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। फैंस को जैसे शो की उम्मीद थी Hell in a Cell का शो बिल्कुल वैसा ही था। शो में एक से बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। Hell in a Cell के शो में फैंस को नए चैंपियन के साथ वह चैंपियन भी दिखे जिन्होंने अपने टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन कर लिए।

Ad

ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स LIVE: 25 अक्टूबर, 2020

शो में रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस बनाम जे उसो, साशा बैंक्स बनाम बेली के धमाकेदार मैच देखने को मिले जिससे हैल इन ए सैल का शो काफी धमाकेदार हुआ। फैंस लंबे समय तक इस पीपीवी को याद रखेंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने इस तरह से शो की बुकिंग कर यह साबित कर दिया क्यों उनके प्रो-रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में जाना जाता है।

Ad

प्री-शो को मिलाकर शो में कुल 5 टाइटल मुकाबले देखने को मिले जिसमें कुछ में सुपरस्टार ने अपने टाइटल रिटेन कर लिए तो कुछ इसमें सफल नहीं हुए। आइए एक नजर डालते है Hell in a Cell 2020 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर।

#) आर ट्रुथ vs ड्रु गुलक- Hell in a Cell में 24*7 चैंपियनशिप के लिए मैच

Ad

हैल इन ए सैल पीपीवी के प्री शो में आर-ट्रुथ बनाम ड्रु गुलक के बीच 24*7 चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। हमेशा की तरह इस बार भी 24*7 चैंपियनशिप के लिए हुआ मुकाबला काफी जल्दी खत्म हो गया।

आर-ट्रुथ ने ड्रु गुलक को हराकर केवल 5 मिनट में ही 24*7 चैंपियनशिप का रिटेन कर लिया। आर-ट्रुथ ने रोलअप के जरिए इस मैच में जीत हासिल की। मैच शुरू होने से पहले ही इस बात की उम्मीद थी कि यहां पर आर-ट्रुथ की जीत होगी। 5 मिनट तक चले इस मैच को फैंस ने काफी पसंद किया क्योंकि यह एक जबरदस्त मुकाबला था। आर-ट्रुथ जब भी रिंग में आते तो वह कुछ न कुछ शानदार जररू करते हैं।

विजेता: जीत के साथ आर-ट्रुथ ने 24*7 चैंपियनशिप रिटेन की

ये भी पढ़ें: 141 किलो के फेमस WWE सुपरस्टार को उसके दोस्त ने दिया चौंकाने वाला धोखा, फैंस भी हुए बुरी तरह हैरान

#) रोमन रेंस(पॉल हेमन के साथ) VS जे उसो ( हैल इन ए सैल आई क्विट मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)

Ad

हैल इन ए सैल पीपीवी की शुरूआत रोमन रेंस बनाम जे उसो के आई क्विट हैल इन ए सैल मैच से हुई। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल कर यूनिवर्सल टाइटल का सफलातपूर्वक बचाव किया। हालांकि रोमन रेंस को इस मैच में जीत आसानी से नहीं मिली। जे उसो ने रोमन रेंस को पूरी तरह से टक्कर देने की कोशिश की।

मुकाबले का अंत कुछ इस तरह से हुआ कि रिंग में जे उसो के भाई जिमी उसो ने आई क्विट कहा क्योंकि वह अपने भाई को बचाना चाहते थे जिसके बाद रोमन रेंस की जीत हुई। फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाता है या हैल इन ए सैल से इनकी दुश्मनी को खत्म कर देगा।

विजेता: रोमन रेंस ने जे उसो को हराकर यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया

#) बेली VS साशा बैंक्स (हैल इन ए सैल मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए)

साशा बैंक्स बनीं नई चैंपियन
साशा बैंक्स बनीं नई चैंपियन

Hell In a Cell पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स बनाम बेली के बीच मुकाबला हुआ। साशा बैंक्स ने करीब 26 मिनट तक चले Hell In a Cell मैच में बेली को हराकर स्मैकडाउन चैंपियनशिप अपने नाम की।

Ad

सैल के अंदर हुए इस मैच में फैंस को हर वो चीज़ देखने को मिली जो एक धमाकेदार मैच में होती है। मैच के दौरान स्टील चेयर से लेकर केंडो स्टिक का इस्तेमाल हुआ जिससे यह मुकाबला काफी शानदार हुआ।

विजेता: साशा बैंक्स ने बेली को हराकर स्मकैडाउन चैंपियनशिप अपने नाम की

#) बॉबी लैश्ले vs स्लैपजैक (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच

Ad

हैल इन ए सैल में यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले बनाम स्लैपजैक के बीच मैच हुआ। यह मुकाबला कब शुरू हुआ और कब खत्म हुआ किसी को पता नहीं चला। 4 मिनट से कम समय तक चले इस मैच में बॉबी लैश्ले ने जीत के टाइटल रिटेन किया।

मैच के दौरान लैश्ले ने पूरी तरह से दबदबा बनाए हुए रखा था। इस मुकाबले की बुकिंग को देखकर ऐसा लगा जैसे कंपनी शो में मुकाबलों की संख्या को बढ़ाना चाहती थी।

विजेता: जीत के साथ बॉबी लैश्ले ने यूएस चैंपियनशिप रिटेन की

#) ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन (हैल इन ए सैल मैच WWE चैंपियनशिप के लिए)

रैंडी ऑर्टन बने नए WWE चैंपियन
रैंडी ऑर्टन बने नए WWE चैंपियन

हैल इन ए सैल पीपीवी में आखिरकार वह पह ही आ गया जब रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन बने। ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रैंडी ऑर्टन ने जीत हासिल की और नए चैंपियन बने।

Ad

पिछले काफी समय से रैंडी की पीपीवी में लगातार हार हो रही है ऐसे में फैंस उन्हें यहां जीतते हुए देखना चाहते थे। साथ ही मैकइंटायर को चैंपियन बने हुए काफी समय हो गया था और उसमें भी बदलाव होने की जरूरत थी।

विजेता: ड्रू मैकइंटायर को हराकर रैंडी ऑर्टन बने नए WWE चैंपियन

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications