हैल इन ए सैल पीपीवी का समापन हो चुका है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस शो को हिट कराने के लिए कई बड़ी चीजें की लेकिन कंपनी ऐसा करने में ज्यादा सफल नहीं हुई। शो में हुए मुकाबलों की बात करें तो यहां हमें नए चैंपियंस देखने को मिले।
ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 6 अक्टूबर, 2019
एलेक्सा और निकी क्रॉस की जहां टैग टीम चैंपियनशिप हार गईं तो वहीं शार्लेट फ्लेयर ने बेली को हराकर 10वीं बार विमेंस टाइटल अपने नाम किया। शो का मेन इवेंट सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच हुआ। इस मैच से फैंस को काफी सारी उम्मीदें थी। फैंस को लगा था कि इस मैच में वायट नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हैल इन ए सैल के शो के दौरान कई ऐसी गलतियां देखने को मिली जिसने शो का मजा खराब कर दिया। अगर ये गलतियां शो में नहीं होती तो शायद हैल इन ए सैल का शो और भी शानदार हो सकता था। इसी कड़ी में एक नज़र डालेंगे हैल इन ए सैल पीपीवी में हुईं 3 बड़ी गलतियों पर जिन्हें फैंस ने नज़रअंदाज कर दिया।
लेसी इंवास ने की कई बड़ी गलतियां
हैल इन ए सैल पीपीवी के प्री शो में नतालिया बनाम लेसी इवांस के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में इतनी गलतियां देखने को मिली कि फैंस फिर कभी दुबारा ऐसा मुकाबला नहीं देखना चाहेंगे। लेसी इवांस ने अपनी पसंदीदा मूव्स मूनसॉल्ट नतालिया पर लगाने की कोशिश की।
लेकिन वह मूव्स को सही तरीके से करने में कामयाब नहीं हुईं और उनकी गलती कैमरे में कैद हो गई। ऊपर वीडियो में देख सकते हैं कि लेसी इवांस ने एक दो नहीं बल्कि कई गलतियां की हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि लेसी इवांस इस शाम को जरूर भूलना चाहेंगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं