WWE में अक्टूबर महीने का पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल होगा। हैल इन ए सैल को WWE से सबसे खतरनाक पे-पर-व्यू में गिना जाता है। इस बार Hell in a Cell का 11वां संस्करण होगा। 2009 से इसे पे-पर-व्यू के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
2019 का हैल इन ए सैल 6 अक्टूबर (भारत में 7 अक्टूबर) को होगा। इसेे कैलिफोर्निया के गोल्डन 1 सेंटर में आयोजित किया जाएगा। ये दूसरा मौका है जब कैलिफोर्निया में हैल इन ए सैल करवाया जा रहा है, इससे पहले 2015 में यहां ये इवेंट हुआ था।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक Hell in a Cell मैच
हाल ही में हुए क्लैश ऑफ चैंपियंस में साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। 20 मिनट तक चले मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए साशा बैंक्स की जीत हुई, मगर यहां बैकी लिंच अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहीं। अब एक बार फिर से हैल इन ए सैल में दोनों के बीच मैच होगा।
हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच मैच होगा। ब्रे ने कुछ हफ्ते पहले ही इशारा कर दिया था कि वो हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। क्लैश ऑफ चैंपियंस के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया। उसके बाद सैथ रॉलिंस पर ब्रे वायट ने अटैक कर दिया था। अगली रॉ में दोनों के बीच के मैच की आधिकारिको घोषणा की गई।
WWE Hell in a Cell 2019 का अब तक का मैच कार्ड
सैथ रॉलिंस (चैंपियन) vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच
बैकी लिंच (चैंपियन) vs साशा बैंक्स- WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच
बेली Vs शार्लेट (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस -डेनियल ब्रायन Vs एरिक रोवन- ल्यूक हार्पर
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 18 Sep 2019, 12:11 IST