WWE Hell in a Cell 2019 के विजेताओं की लिस्ट और अब वो क्या कर रहे हैं?

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैकी लिंच
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैकी लिंच

WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2019 पीपीवी में कुल 9 मैच देखने को मिले थे और इस शो का अंत द फीन्ड (The Fiend) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हुआ था। हालांकि, इस मैच का नतीजा आने से पहले ही रेफरी ने इस मैच को रोक दिया था। आपको बता दें, इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी।

ये भी पढ़ें: 5 स्टार्स जो अगले 5 सालों में WWE हॉल ऑफ फेमर बन सकते हैं

वहीं, Hell in a Cell 2019 के प्री शो में नटालिया ने लेसी इवांस को सबमिशन के जरिए हराया था। आपको बता दें, नटालिया इस वक्त WWE में टमीना के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी हुई हैं। इस आर्टिकल में हम WWE Hell in a Cell 2019 के विजेताओं का जिक्र करने वाले हैं और इस वक्त वो क्या कर रहे हैं।

WWE Hell in a Cell 2019 में बैकी लिंच ने Raw विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड किया था

बैकी लिंच ने साल 2019 में Hell in a Cell मैच में साशा बैंक्स के खिलाफ अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और साथ ही, इस मैच के दौरान लैडर्स, चेयर्स का हथियार के रूप में इस्तेमाल होते हुए देखने को मिला था। आखिर में, बैकी लिंच, साशा बैंक्स को डिसआर्महर सबमिशन में जकड़कर मैच जीतने में कामयाब रही थी।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE ने शुरूआत में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था

बैकी लिंच ने पिछले साल प्रेगनेंसी की घोषणा करते हुए WWE से ब्रेक लेने का फैसला किया था। हालांकि, बैकी को मां बने हुए काफी लंबा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उनकी WWE में वापसी नहीं हो पाई है। संभव है कि एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद बैकी लिंच की भी वापसी देखने को मिल सकती है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

WWE Hell in a Cell 2019 में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने टैग टीम बनाकर मैच लड़ा था

WWE Hell in a Cell 2019 में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन के साथ टैग टीम बनाकर टॉरनेडो टैग टीम मैच में ल्यूक हार्पर & एरिक रोवन को हराया था। वर्तमान समय में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में SmackDown में अपना दबदबा बना रखा है।

वहीं, डेनियल ब्रायन कुछ समय पहले SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ मैच हारने की वजह से मैच के शर्त के अनुसार SmackDown से बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही ब्रायन WWE में नजर नहीं आए हैं और रिपोर्ट्स की माने तो ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है।

WWE Hell in a Cell 2019 में रैंडी ऑर्टन ने मुस्तफा अली का सामना किया था

Hell in a Cell 2019 के प्री शो में हुए एक बैकस्टेज सैगमेंट की वजह से रैंडी ऑर्टन vs मुस्तफा अली का मैच तय किया गया था। इसके बाद इस मैच के दौरान मुस्तफा अली ने ऑर्टन को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन आखिर में ऑर्टन, अली को RKO देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो रैंडी ऑर्टन Raw का हिस्सा हैं और Raw में उन्होंने रिडल के साथ टैग टीम बना लिया है। हाल ही में ऑर्टन & रिडल Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए थे और उम्मीद है कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स को Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।

Hell in a Cell 2019 में द काबुकी वॉरियर्स नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थी

WWE Hell in a Cell 2019 में एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस ने द काबुकी वॉरियर्स (असुका & कायरी सेन) के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच के अंत में असुका ने निकी को पिन करके अपनी टीम को नया चैंपियन बना दिया था।

वर्तमान समय में असुका रेड ब्रांड का हिस्सा हैं और वह WrestleMania 37 में रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल हार गई थी। वहीं, कायरी सेन काफी समय पहले WWE छोड़कर जापान लौट चुकी हैं और जापान में वह WWE की ब्रांड एम्बेसडर बन चुकी हैं।

WWE Hell in a Cell 2019 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वाइकिंग रेडर्स के साथ मिलकर मैच लड़ा था

इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन & वाइकिंग रेडर्स ने द ओसी (एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज) का सामना किया था। इस मैच के अंत में द ओसी द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हुए हमले की वजह से स्ट्रोमैन & वाइकिंग रेडर्स को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीत मिली थी।

WWE ने हाल ही में स्ट्रोमैन को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था। वहीं, वाइकिंग रेडर्स इस वक्त रेड ब्रांड का हिस्सा हैं और इस टैग टीम ने हाल ही में एजे स्टाइल्स & ओमोस के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई है।

WWE Hell in a Cell 2019 में चैड गेबल ने बड़ी जीत दर्ज की थी

Hell in a Cell 2019 में हुए इस मैच के दौरान बैरन कॉर्बिन ने WWE सुपरस्टार चैड गेबल के छोटे कद का मजाक उड़ाया था। इस मैच के दौरान गेबल ने कॉर्बिन को कड़ी टक्कर दी और अंत में गेबल ने कॉर्बिन को रोलअप के जरिए हराते हुए सभी को चौंका दिया।

वर्तमान समय में गेबल SmackDown का हिस्सा हैं और इस वक्त ब्लू ब्रांड में उन्होंने ओटिस के साथ मिलकर अल्फा एकैडमी नाम की टीम बना ली है।

WWE Hell in a Cell 2019 में शार्लेट नई चैंपियन बनी थी

शार्लेट फ्लेयर और बेली
शार्लेट फ्लेयर और बेली

Hell in a Cell 2019 में बेली ने WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान शार्लेट ने शुरूआत से ही बेली को कड़ी टक्कर दी थी और अंत में शार्लेट, बेली को अपने सबमिशन मूव फिंगर एट में जकड़कर मैच जीत गई थी।

इस मैच में जीत के साथ ही शार्लेट नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थी। वर्तमान समय में शार्लेट, Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के साथ फ्यूड में हैं और Hell in a Cell 2021 पीपीवी में इन दोनों WWE सुपरस्टार्स का मुकाबला होने जा रहा है।

Quick Links