WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2019 पीपीवी में कुल 9 मैच देखने को मिले थे और इस शो का अंत द फीन्ड (The Fiend) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हुआ था। हालांकि, इस मैच का नतीजा आने से पहले ही रेफरी ने इस मैच को रोक दिया था। आपको बता दें, इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी।ये भी पढ़ें: 5 स्टार्स जो अगले 5 सालों में WWE हॉल ऑफ फेमर बन सकते हैंवहीं, Hell in a Cell 2019 के प्री शो में नटालिया ने लेसी इवांस को सबमिशन के जरिए हराया था। आपको बता दें, नटालिया इस वक्त WWE में टमीना के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी हुई हैं। इस आर्टिकल में हम WWE Hell in a Cell 2019 के विजेताओं का जिक्र करने वाले हैं और इस वक्त वो क्या कर रहे हैं।WWE Hell in a Cell 2019 में बैकी लिंच ने Raw विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड किया था#TheMan just went to HELL and BACK.@BeckyLynchWWE is STILL your #RAW #WomensChampion! #HIAC pic.twitter.com/NBJooGQvSe— WWE (@WWE) October 6, 2019बैकी लिंच ने साल 2019 में Hell in a Cell मैच में साशा बैंक्स के खिलाफ अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और साथ ही, इस मैच के दौरान लैडर्स, चेयर्स का हथियार के रूप में इस्तेमाल होते हुए देखने को मिला था। आखिर में, बैकी लिंच, साशा बैंक्स को डिसआर्महर सबमिशन में जकड़कर मैच जीतने में कामयाब रही थी।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE ने शुरूआत में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया थाबैकी लिंच ने पिछले साल प्रेगनेंसी की घोषणा करते हुए WWE से ब्रेक लेने का फैसला किया था। हालांकि, बैकी को मां बने हुए काफी लंबा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उनकी WWE में वापसी नहीं हो पाई है। संभव है कि एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद बैकी लिंच की भी वापसी देखने को मिल सकती है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!