हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी अब सिर्फ कुछ दिनों दूर है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अब तक सिर्फ इस बड़े इवेंट के लिए 5 मुकाबले तय हुए हैं जिसमें से दो Hell in a Cell मैच रहेंगे। लगभग सभी मैचों के लिए स्टोरीलाइन अच्छी रही है और WWE ने अपने प्रशंसकों को हाइप कर दिया है।"I acknowledge you as a man I want to fight INSIDE HELL IN A CELL!" 😮#SmackDown @reymysterio @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/gY2AawTcIb— WWE (@WWE) June 12, 2021ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में होगा रोमन रेंस का खतरनाक मैच, WWE लैजेंड के खिलाफ डिफेंड करेंगे अपनी चैंपियनशिपइस पीपीवी में चार चैंपियनशिप मैच है जबकि एक सिंगल्स मैच रहने वाला है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि Hell in a Cell में होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। खैर, इस आर्टिकल में हम Hell in a Cell 2021 में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित विजेताओं को लेकर बात करने वाले हैं।- बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए लास्ट चांस Hell in a Cell मैच)Bobby Lashley defending the WWE title against Drew McIntyre has been made official for WrestleMania 37.#WWERaw pic.twitter.com/jYrHdGLxOw— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) March 16, 2021बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिलेगा। उनके बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं लेकिन यह उनकी दुश्मनी का अंतिम पड़ाव रहेगा। बॉबी लैश्ले ने शर्त रखी है कि अगर ड्रू मैकइंटायर की मैच में हार होती है तो ऑल माइटी के चैंपियन रहते हुए वो कभी भी WWE टाइटल मैच नहीं लड़ेंगे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell मैच देखने को नहीं मिला है।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell 2021 में जीत दर्ज करने से फायदा नहीं होगाइस मुकाबले में अब तक दोनों में से किसी भी सुपरस्टार को जीत नहीं मिली है। Hell in a Cell के लिए WWE ने स्टोरीलाइन को अच्छी तरह से तैयार किया। ड्रू मैकइंटायर जीत हासिल करने के प्रबल दावेदार रहेंगे लेकिन इस समय बॉबी लैश्ले को चैंपियन बनाए रखना एक सही निर्णय होगा। उन्होंने अब तक बतौर चैंपियन जबरदस्त काम किया है।संभावित नतीजा: बॉबी लैश्ले की जीत होगीकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!