WWE Hell in a Cell 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

WWE
WWE

हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी अब सिर्फ कुछ दिनों दूर है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अब तक सिर्फ इस बड़े इवेंट के लिए 5 मुकाबले तय हुए हैं जिसमें से दो Hell in a Cell मैच रहेंगे। लगभग सभी मैचों के लिए स्टोरीलाइन अच्छी रही है और WWE ने अपने प्रशंसकों को हाइप कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में होगा रोमन रेंस का खतरनाक मैच, WWE लैजेंड के खिलाफ डिफेंड करेंगे अपनी चैंपियनशिप

इस पीपीवी में चार चैंपियनशिप मैच है जबकि एक सिंगल्स मैच रहने वाला है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि Hell in a Cell में होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। खैर, इस आर्टिकल में हम Hell in a Cell 2021 में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित विजेताओं को लेकर बात करने वाले हैं।

- बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए लास्ट चांस Hell in a Cell मैच)

बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिलेगा। उनके बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं लेकिन यह उनकी दुश्मनी का अंतिम पड़ाव रहेगा। बॉबी लैश्ले ने शर्त रखी है कि अगर ड्रू मैकइंटायर की मैच में हार होती है तो ऑल माइटी के चैंपियन रहते हुए वो कभी भी WWE टाइटल मैच नहीं लड़ेंगे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell मैच देखने को नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell 2021 में जीत दर्ज करने से फायदा नहीं होगा

इस मुकाबले में अब तक दोनों में से किसी भी सुपरस्टार को जीत नहीं मिली है। Hell in a Cell के लिए WWE ने स्टोरीलाइन को अच्छी तरह से तैयार किया। ड्रू मैकइंटायर जीत हासिल करने के प्रबल दावेदार रहेंगे लेकिन इस समय बॉबी लैश्ले को चैंपियन बनाए रखना एक सही निर्णय होगा। उन्होंने अब तक बतौर चैंपियन जबरदस्त काम किया है।

संभावित नतीजा: बॉबी लैश्ले की जीत होगी

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

- बियांका ब्लेयर vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

बेली SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर को चैलेंज करने वाली हैं। उनके बीच WrestleMania 37 के बाद से दुश्मनी की शुरुआत हुई थी। उन्होंने WrestleMania Backlash में मैच भी लड़ा था लेकिन मुकाबले का अंत काफी अजीब तरीके से देखने को मिला।

इस वजह से बेली को रीमैच मिलेगा। बेली और बियांका ब्लेयर का अंतिम मुकाबला मनोरंजक था। उम्मीद रहेगी कि दोनों मिलकर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। इस मैच में बियांका ब्लेयर अपने टाइटल को रिटेन कर सकती हैं। उन्हें अभी चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ है।

संभावित नतीजा: बियांका ब्लेयर टाइटल रिटेन करने में सफल रहें

- रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच देखने को मिलेगा। यह दुश्मनी उतनी खास साबित नहीं हुई। रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर ने पहले WrestleMania 36 में मैच लड़ा था और इस वजह से उन्हें एक-दूसरे के साथ काम करने का शानदार अनुभव है।

ऐसे में उनका मुकाबला तो जरूर यादगार और खास साबित होगा। इस मुकाबले में किसी एक विजेता को चुनना मुश्किल है। शार्लेट फ्लेयर के पास काफी ज्यादा अनुभव है जबकि रिया रिप्ली ने बतौर चैंपियन अबतक निराश नहीं किया है। उनके बीच पिछले मुकाबले में फ्लेयर को जीत मिली थी लेकिन इस बार रिया रिप्ली के पास अपने टाइटल को रिटेन करने के चांस रहेंगे।

संभावित नतीजा: रिया रिप्ली को जीत मिले

- एलेक्सा ब्लिस vs शायना बैजलर

एलेक्सा ब्लिस और शायना बैजलर के बीच एक सिंगल्स मैच का आयोजन किया जाने वाला है। एलेक्सा काफी समय से बैजलर को परेशान कर रही थीं और इसी वजह से पूर्व UFC सुपरस्टार की लगातार हार हो रही थी। खैर, शायना बैजलर ने बाद में एलेक्सा ब्लिस को चेतावनी भी दी लेकिन ब्लिस ने उनके साथ माइंड गेम्स खेले।

पिछले हफ्ते नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट में आकर बताया था कि शायना बैजलर का उनके साथ मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स काफी समय बाद किसी इवेंट में सिंगल्स मैच लड़ रही हैं। खैर, मैच अच्छा रह सकता है लेकिन एलेक्सा ब्लिस की जीत के चांस ज्यादा रहेंगे क्योंकि काफी समय बाद वो किसी स्टोरीलाइन में दिखाई दी हैं और आते ही उनकी हार होना खराब चीज़ रहेगी।

संभावित नतीजा: एलेक्सा ब्लिस की जीत होगी

- रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell मैच)

रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को Hell in a Cell मैच में रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले के लिए WWE ने ज्यादा बिल्डअप नहीं किया है क्योंकि रोमन रेंस की इस समय जिमी उसो के साथ दुश्मनी जारी है। इस बीच रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर हमला कर दिया।

इस वजह से रे मिस्टीरियो ने रोमन रेंस को चैलेंज किया था। रोमन रेंस बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छा काम कर रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि रोमन रेंस अपने टाइटल को रिटेन करेंगे। कोई भी रोमन रेंस को रोकने में सफल नहीं रहा है और रे मिस्टीरियो भी संभावित रूप से इस चीज़ में सफल नहीं रह पाएंगे।

संभावित नतीजा: रोमन रेंस टाइटल रिटेन करेंगे

ये भी पढ़ें:- 3 तरीके जिनसे Hell in a Cell 2021 पीपीवी खास और यादगार बन सकता है

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now