WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) का समापन हो गया। इस पीपीवी में अच्छे मैच हुए लेकिन कुछ मैचों का अंत सही नहीं हुआ। फैंस को बड़े सरप्राइज की उम्मीद थी लेकिन यहां कुछ भी देखने को नहीं मिला। मेन इवेंट मैच बहुत ही शानदार रहा लेकिन अंत बहुत ही बेकार था। फैंस इस वजह से काफी नाराज नजर आए। रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच का नतीजा भी नहीं निकला। ये भी पढ़ें:-द फीन्ड के पूर्व साथी ने WWE Hell in a Cell में मचाया भयंकर बवाल, पूर्व चैंपियन को डरावने मैच में बुरी तरह हरायाWWE फैंस को पसंद नहीं आया Hell in a Cell पीपीवीफैंस को इस पीपीवी से काफी उम्मीदें थी। एक्शन जरूर अच्छा देखने को मिला लेकिन कोई भी बड़ी चीज यहां नहीं हुई। मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने मैकइंटायर को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। लैश्ले ने रोलअप कर के मैकइंटायर को हराया और इससे फैंस काफी गुस्से में नजर आए। ट्विटर पर भी फैंस ने अनोखी प्रतिक्रियाएं इस पीपीवी को लेकर दी।ये भी पढ़ें:-3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिएI put off sleep for 2 hours hoping the main event would have something special, like a Reigns appearance or a Lesnar return and you give me... A roll upI am 99% sure this company hates its fans #HIAC— Martian Danhunter (@CamenzuliDaniel) June 21, 2021(मैं दो घंटे से उम्मीद लगाए बैठा था कि मेन इवेंट में कुछ स्पेशल होगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अब फैंस इस कंपनी से नफरत करेंगे।)So... Raw women's ended up DQ and Lashley gains the Raw Men's and no more chances for McIntyre. What a worst way to go on the endings but it's still a great match.#HIAC— James Polk (@MrJamesPolk) June 21, 2021(Raw और WWE चैंपियनशिप मैच का अंत बहुत ही खराब रहा।)ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज ने John Cena को दी चुनौती, कहा- मेरे WWE करियर का सबसे बड़ा मैच होगाLashley retains so overall not an bad night! #HIAC— DProdigy (@DProdiogy) June 21, 2021(लैश्ले ने चैंपियनशिप डिफेंड की। ओवरऑल देखा जाए तो ये रात अच्छी नहीं रही।)And another build up towards a bad end. First, Cesaro... now @DMcIntyreWWE . So disappointed with #HIAC 😒— Cheztee (@cheztee06) June 21, 2021(Hell in a Cell को देखकर काफी निराशा मिली।)the main event ending in a roll-up was the stupidest fucking thing ive ever seen #HIAC— josh (@joshieisntfat) June 21, 2021(मेन इवेंट का अंत रोलअप से हुआ और इससे गंदी चीज आजतक मैंने नहीं देखी।)Ima give WWE #HIAC a 7/10 they lose 3 points for that alexa bliss mess , and the finish to the main event— nwosparrow (@nwosparrow) June 21, 2021(मैं इस पीपीवी को 10 में से 7 नंबर दूंगा। मेन इवेंट और एलेक्सा ब्लिस की वजह से तीन नंबर कट जाएंगे।)Worst ppv of all time #HIAC @WWE TRASH!!!!!! Not one match was worth it.— Yₐᵣᵢ (@YariNotYachty) June 21, 2021(इतिहास का सबसे गंदा पीपीवी।)I was disappointed that there were no tag team matches on #HIAC this year.— Timothy J. White (@TimothyWhite02) June 21, 2021(कोई भी टैग टीम मैच नहीं हुआ और इससे मुझे काफी दुख हुआ।)#HIAC I am really shocked about the main event I really thought Drew McIntyre would become a three time WWE champion I had a really good faith about Drew but didn’t Drew say during the contract signing that MVP cannot interfere with the match @WWE ? Re math??— Devin Scott Marquis (@DevinSc72489498) June 21, 2021(मेन इवेंट को देखकर काफी शॉक लगा। ड्रू मैकइंटायर को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतनी चाहिए थी।)After watching some of the #HIAC ppv, I have come to one CLEAR conclusion...Im STILL not watching Raw lol— JobberNationTV: THE REALITY CHECK FOR THE IWC (@JobberNationTV) June 21, 2021(इस पीपीवी को देखकर ये क्लियर हो गया कि मैं अभी भी Raw नहीं देखूंगा।)WWE is Absolutely unwatchable now. It’s a joke how they ruin good wrestlers with the same matches. Peacock network should demand the contract be canceled #HIAC— sin bad🇺🇸🇺🇸🇺🇸 (@beersalot) June 21, 2021(WWE अब देखने लायक नहीं है। अच्छे रेसलर्स का यहां बुरा हाल कर दिया। पीकॉक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना चाहिए।)#HIAC was a ok show that didn’t overly offend me. For the most part, I was just bored. My one biggest complaint is the finishes to the last 2 matches sucked. #WWE has forgotten how to do finishes.— Timothy Regal (The Moonsault Guy) (@ScWRegal444) June 21, 2021(ये पीपीवी ओके रहा। कुछ हिस्सों में बोर हो गया था। अंतिम दो मैचों का अंत अच्छा नहीं रहा।)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!