Hell in a Cell को देखनेे के बाद गुस्से में फैंस ने ट्विटर पर मचाया बवाल, कहा- WWE इतिहास का सबसे गंदा पीपीवी

फैंस हुए गुस्सा
फैंस हुए गुस्सा

WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) का समापन हो गया। इस पीपीवी में अच्छे मैच हुए लेकिन कुछ मैचों का अंत सही नहीं हुआ। फैंस को बड़े सरप्राइज की उम्मीद थी लेकिन यहां कुछ भी देखने को नहीं मिला। मेन इवेंट मैच बहुत ही शानदार रहा लेकिन अंत बहुत ही बेकार था। फैंस इस वजह से काफी नाराज नजर आए। रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच का नतीजा भी नहीं निकला।

ये भी पढ़ें:-द फीन्ड के पूर्व साथी ने WWE Hell in a Cell में मचाया भयंकर बवाल, पूर्व चैंपियन को डरावने मैच में बुरी तरह हराया

WWE फैंस को पसंद नहीं आया Hell in a Cell पीपीवी

फैंस को इस पीपीवी से काफी उम्मीदें थी। एक्शन जरूर अच्छा देखने को मिला लेकिन कोई भी बड़ी चीज यहां नहीं हुई। मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने मैकइंटायर को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। लैश्ले ने रोलअप कर के मैकइंटायर को हराया और इससे फैंस काफी गुस्से में नजर आए। ट्विटर पर भी फैंस ने अनोखी प्रतिक्रियाएं इस पीपीवी को लेकर दी।

ये भी पढ़ें:-3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए

(मैं दो घंटे से उम्मीद लगाए बैठा था कि मेन इवेंट में कुछ स्पेशल होगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अब फैंस इस कंपनी से नफरत करेंगे।)

(Raw और WWE चैंपियनशिप मैच का अंत बहुत ही खराब रहा।)

ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज ने John Cena को दी चुनौती, कहा- मेरे WWE करियर का सबसे बड़ा मैच होगा

(लैश्ले ने चैंपियनशिप डिफेंड की। ओवरऑल देखा जाए तो ये रात अच्छी नहीं रही।)

(Hell in a Cell को देखकर काफी निराशा मिली।)

(मेन इवेंट का अंत रोलअप से हुआ और इससे गंदी चीज आजतक मैंने नहीं देखी।)

(मैं इस पीपीवी को 10 में से 7 नंबर दूंगा। मेन इवेंट और एलेक्सा ब्लिस की वजह से तीन नंबर कट जाएंगे।)

(इतिहास का सबसे गंदा पीपीवी।)

(कोई भी टैग टीम मैच नहीं हुआ और इससे मुझे काफी दुख हुआ।)

(मेन इवेंट को देखकर काफी शॉक लगा। ड्रू मैकइंटायर को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतनी चाहिए थी।)

(इस पीपीवी को देखकर ये क्लियर हो गया कि मैं अभी भी Raw नहीं देखूंगा।)

(WWE अब देखने लायक नहीं है। अच्छे रेसलर्स का यहां बुरा हाल कर दिया। पीकॉक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना चाहिए।)

(ये पीपीवी ओके रहा। कुछ हिस्सों में बोर हो गया था। अंतिम दो मैचों का अंत अच्छा नहीं रहा।)

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links