हैल इन ए सैल पीपीवी अब सिर्फ कुछ हो दिनों दूर है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कंपनी ने अपने इवेंट के लिए ज्यादा मैचों की घोषणा ना की हो। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस बड़े पीपीवी के लिए अभी तक सिर्फ 4 मैचों का एलान किया है। खास बात तो यह है कि यह इवेंट 3 घंटे का रहने वाला है।इस वजह से कंपनी को 3-4 मुकाबलों को कार्ड में और जोड़ना चाहिए। फिलहाल, 4 मैचों की बात की जाए तो सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच होगा। इसके अलावा ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन बनाम डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस का एक टैग टीम मुकाबला देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें: SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाईविमेंस डिवीज़न की बात की जाए तो साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच स्टील केज के अंदर चैंपियनशिप मैच होगा। बेली अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा भी कंपनी कुछ और मैच बुक करने वाली है। WWE को अगर इस शो को खास और यादगार बनाना है तो उन्हें कई सारे सरप्राइज प्लान करने होंगे। इसलिए आइए नजर डालते हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो हैल इन ए सैल पीपीवी में हो सकती है।#5 द अंडरटेकर हैल इन ए सैल में आ जाए"FOR THE LOVE OF MANKIND!"@shanemcmahon risked it all in a #HIAC battle with The #Undertaker at #WrestleMania 32! pic.twitter.com/WUe6MQmNsh— WWE Network (@WWENetwork) September 29, 2019द फीन्ड और द डेडमैन के बीच हर एक फैन मैच देखना चाहता है। हमें यह ड्रीम मैच सऊदी अरब के क्राउन ज्वेल या रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकता है। WWE सऊदी अरब के इवेंट के बड़े-बड़े मैच बुक करता है।हमें पिछले कुछ समय में कई सारे ड्रीम मैच वहां देखने को मिल चुके हैं। WWE इस मुकाबले को अगर क्राउन ज्वेल में बुक करने का प्लान बना रहा है तो हमें द अंडरटेकर हैल इन ए सैल में आते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह एक चौंकाने वाली चीज़ होगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं