WWE हैल इन सैल में रोमन रेंस अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रोमन रेंस ने वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया और उन्हें विरोधी के रुप में उनका भाई जे उसो मिला। इससे पहले भी दोनों भाई रिंग में लड़ चुके हैं लेकिन एक बार फिर से दोनों के लिए मंच तैयार है।WWE Hell in a Cell में होने वाला है मैचONE WEEK AWAY.@WWERomanReigns w/ @HeymanHustle vs. Jey @WWEUsos in the first-ever "Hell In a Cell I Quit Match" for the Universal Championship! #HIAC pic.twitter.com/K5CQnKNHd6— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 19, 2020ये भी पढ़ें: "WrestleMania 37 में द अंडरटेकर की दोबारा रिंग में वापसी होगी और वो अपना अंतिम मैच लड़ेंगे"पिछले कुछ वक्त से देखा जा रहा है कि स्मैकडाउन में किस तरह से रोमन रेंस और जे उसो की कहानी या यूं कहें कि दुश्मनी को आगे बढ़ाया जा रहा है। Gorilla Position podcast में जे उसो ने दस्तक दी और बताया कि रोमन रेंस के खिलाफ उन्हें कितनी ज्यादा प्रोमो के दौरान छूट दी गई थी।हमारे प्रोमो में ऐसा कुछ नहीं था कि कोई हमें लिख के दे रहा है, ये साफ था कि जो वो बोल रहे हैं या मैं बोल रहा हूं उसपर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं। हम दोनों को एक दूसरे पर भरोसा था कि हम अच्छा करेंगे। प्रोमो करके काफी अच्छा लगा कि हमने कुछ नया दिया।WWE में रोमन रेंस ने समरस्लैम के अंत में वापसी की थी और फिर WWE पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस ने अपने भाई जे उसो के खिलाफ मैच लड़ा था जिसमें जे उसो की काफी बुरी हालत हुई थी।ये भी पढ़ें: "गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह रेसलर है क्योंकि उनसे लड़ने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं"इसी मैच में जे उसो के भाई जिमी उसो भी आए थे जिन्होंने जे उसो को मैच को खत्म करने के लिए कहा था। रोमन रेंस को अब उनके परिवार का ट्रायबल चीफ बना दिया गया है। पिछले एपिसोड में जे उसो ने रोमन रेंस पर अटैक किया था लेकिन बाद में रेंस ने उनपर पलटवार किया था। अब दोनों हैल इन ए सैल पीपीवी में एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले हैं जो एक आई क्विट मैच होने वाला है।Family Business. #TheBloodline https://t.co/iAWWHBLAPA— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 4, 2020खैर, अब आने वाली स्मैकडाउन में रोमन रेंस का बड़ा सैगमेंट होने वाला है, जिसमें फैंस को उम्मीद होगी कि जे उसो और रोमन रेंस की कहानी आगे बढ़ने वाली है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला है