WWE के हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के आयोजन में काफी कम समय बचा है। हर साल WWE इस इवेंट का आयोजन करता है और कई सारे शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस बार भी Hell in a Cell से यही उम्मीद रहने वाली हैं। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए ज्यादा मैच तय नहीं किये हैं लेकिन उम्मीद हैं कि घोषित किये गए मुकाबले धमाकेदार रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर द्वारा उनके 9 साल पुराने दुश्मन को मात्र 2 मिनट में हराने की असली वजह सामने आई
WWE ने इस साल 3 Hell in a Cell मैच तय किये हैं और इससे साफ पता चलता है कि मुकाबले अहम रहने वाले हैं। अगर ये मैच अच्छे जाते हैं तो जरूर ही Hell in a Cell पीपीवी खास बन सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE Hell in a Cell 2020 पीपीवी के प्रीव्यू के बारे में।
- रोमन रेंस (c) vs जे उसो: Hell in a Cell 'आई क्विट' मैच (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)
रोमन रेंस और जे उसो के बीच इस साल के Hell in a Cell पीपीवी का मेन इवेंट देखने को मिल सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स क्लैश ऑफ चैंपियंस में आमने-सामने आ चुके हैं और वहां दोनों ने एक जबरदस्त मुकाबला दिया था।
ऐसे में अब Hell in a Cell की स्टीप्यूलेशन है। साथ ही जो सुपरस्टार 'आई क्विट' बोल देगा, उसकी हार होगी। SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस ने बताया था कि अगर जे उसो 'आई क्विट' बोल देते हैं तो उन्हें और उनके परिवार को अनोआ'ई फैमिली से बाहर कर दिया जाएगा।
साथ ही अगर रोमन रेंस 'आई क्विट' बोल देते हैं तो वो टाइटल हार जाएंगे और WWE का फेस नहीं रहेंगे। देखा जाए तो मैच में तीन स्टीप्यूलेशन जुडी हुई है। ऐसे में मैच जरूर ही खास साबित हो सकता है। खैर, रोमन रेंस की जीत के सबसे ज्यादा चांस रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 फुट 7 इंच के दिग्गज WWE स्टार ने अपने भविष्य को लेकर किया हैरान करने वाला ऐलान
- ड्रू मैकइंटायर (c) vs रैंडी ऑर्टन: Hell in a Cell मैच (WWE चैंपियनशिप के लिए)
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी काफी ज्यादा खास रही हैं और फैंस को भी ये स्टोरीलाइन पसंद आयी है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले भी दो मुकाबले देखने को मिल गए हैं और दोनों ही जगह WWE चैंपियन ने टाइटल रिटेन किया है।
अब रैंडी ऑर्टन के पास चैंपियन बनने का अंतिम मौका होगा। Hell in a Cell में उनका रिकॉर्ड काफी ज्यादा बढ़िया है। इस वजह से कहा जा सकता है कि मैच टक्कर का रहने वाला है।
- बेली (c) vs साशा बैंक्स: Hell in a Cell मैच (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए)
बेली और साशा बैंक्स के बीच लंबे इंतजार के बाद आखिर मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स पहले काफी अच्छी दोस्त थीं लेकिन बेली ने साशा को धोखा दे दिया। इसके साथ ही दोनों की स्टोरीलाइन शुरू हुई।
Hell in a Cell में उनके बीच महत्वपूर्ण मैच होगा। इस मुकाबले से शो की शुरुआत देखने को मिल सकती हैं। पिछले साल विमेंस डिवीजन ने सैल के अंदर सबसे ज्यादा प्रभावित किया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
- जैफ हार्डी vs इलायस
इलायस ने ड्राफ्ट के दौरान वापसी की थी और जैफ हार्डी पर हमला किया था। इसके बाद से ही दोनों सुपरस्टार्स दुश्मनी में है। इलायस ने वापसी के दौरान मैच में इंटरफेयर किया था और हार्डी पर गिटार से हमला किया था।
साथ ही पिछले हफ्ते हार्डी ने कॉन्सर्ट के दौरान अपना बदला लेने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों के बीच मैच तय हो गया। ये एक साधारण सिंगल्स मैच है और ऐसे में इससे ज्यादा उम्मीद नहीं रखी जा सकती हैं।
- ओटिस vs द मिज़ (विजेता को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस मिलेगा)
SmackDown के अंतिम एपिसोड में कोर्ट केस देखने को मिला था। यहां से जज JBL ने घोषणा करके बताया था कि Hell in a Cell पीपीवी में ओटिस अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को द मिज़ के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।
मैच जरूर ही रोचक रहेगा। ओटिस के मुकाबले अक्सर अच्छे होते हैं और इस बार भी उसी की उम्मीद रहने वाली हैं। द मिज़ जरूर चीटिंग करके कॉन्ट्रैक्ट जीतना चाहेंगे। खैर, मैच में कुछ भी बड़ा सरप्राइज देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- 5 फुट 7 इंच के दिग्गज WWE स्टार ने अपने भविष्य को लेकर किया हैरान करने वाला ऐलान