WWE का हैल इन ए सैल (Hell In A Cell) 2021 शो अब खत्म हो चुका है और इसमें कुल सात (जिसमें एक किकऑफ मैच शामिल है) मैच हुए जिसमें से तीन मैच रॉ (Raw) ब्रैंड की तरफ से लड़े गए। मैचों को लेकर क्या फैंस उत्साहित थे? क्या उन्हें ऐसे किसी मैच के नतीजे का इंतजार था जो उनके लिए बेहद खास था?मेन इवेंट में हुए मैच को लेकर सभी उत्साहित थे क्योंकि इस मैच में एक ऐसी शर्त जुड़ी हुई थी जिसने इस मैच के रोमांच को थोड़ा बूस्ट किया था। ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच हुए इस मैच के अलावा शो में Raw की तरफ से एलेक्सा ब्लिस और शायना बैजलर एक दूसरे से लड़ रही थीं जबकि तीसरा मैच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए था जिसमें रिया रिप्ली अपने टाइटल को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड कर रही थीं।#3 WWE Raw की तरफ से पहला मैच एलेक्सा ब्लिस बनाम शायना बैजलर.@AlexaBliss_WWE had Lilly's back, even though she's in "timeout," when she defeated @QoSBaszler at #HIAC! https://t.co/xT2Czyx1rH pic.twitter.com/aroTCFUJpj— WWE (@WWE) June 21, 2021इस मैच से पहले ही इसके अंजाम के बारे में एक अंदेशा हो गया था। रिंग साइड पर रेजिनेल्ड और नाया जैक्स का होना इस बात का प्रमाण था कि वो इस मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। ये बात और है कि ये दोनों रिंग में नहीं आए लेकिन नाया के द्वारा रेजिनेल्ड को थप्पड़ मारना ये साबित करता है कि कंपनी इस कहानी को अभी खत्म नहीं करने वाली है।ये भी पढ़ें: 5 अनोखी टैग टीम जिन्हें आप नहीं जानते WWE में चैंपियनशिप जीत चुके हैंमैच में हुए एक्शन की बात करें तो दोनों ही रेसलर्स अपने स्तर का एक्शन नहीं कर सके। एलेक्सा ब्लिस का किरदार अब फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल इस किरदार में एक शिथिलता आ गई है और इक्कीसवीं सदी में एक पीजी कंटेंट के दौरान अगर आप हिप्नोटिस्म को दिखाएंगे तो उससे किसे एंटरटेनमेंट मिलेगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!