WWE अपने अगले पीपीवी हैल इन ए सैल के लिए पूरी तरह से तैयार है। हैल इन ए सैल का इस साल ये इस बार 12वां संस्करण होने वाला है। जिसमें कई सारे खतरनाक मैच होने वाले हैं साथ ही WWE की बड़ी चैंपियनशिप दांव पर होगी। इसका मेन इवेंट हमेशा से चर्चा में रहता है क्योंकि मेन इवेंट में हर साल ट्विस्ट देखने को मिलता है। पिछले साल मेन इवेंट में फीन्ड और रॉलिंस का मैच हुआ था। चलिए आपको बता देते हैं कि इस पीपीवी को आप कहां देख सकते हैं और क्या है इसका इतिहास।
ये भी पढ़ें: 5 फुट 11 इंच के UFC दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को दी चेतावनी, पॉल हेमन की भी बेइज्जती की
WWE हैल इन ए सैल का इतिहास
WWE हैल इन ए सैल पीपीवी का आगाज साल 2009 में हुई थी। इस पीपीवी की सबसे खास बात होती है इसका मेन इवेंट, जिसमें दो सुपरस्टार्स को एक केज के अंदर बंद कर दिया जाता है और फैंस को इस मैच को देखने में काफी मजा भी आता है। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी भले ही साल 2009 में शुरु हुआ लेकिन उससे पहले रेसलिंग फैंस को काफी से केज मैच देखने को मिले हैं। एक तरह से कहा जाए को केज मैच को हैल इन ए सैल मैच बोला जाता है। हैल इन ए सैल मैच काफी पुराना है और इसकी शुरूआत साल 1997 में हुई थी, जहां अंडरटेकर को शॉन माइकल्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।
WWE Hell In A Cell को कब, कहां देखें
WWE हैल इन ए सैल इस साल फ्लोरिडा के एंवे सेंटर में होने वाली है जहां इससे पहले समरस्लैम , पेबैक और क्लैश ऑफ चैंपियंस हुई थी। थंडरडोम से फैंस लाइव मुकाबलों को आसानी से देख पाएंगे जैसे की पिछले शो में देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: "गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह रेसलर है क्योंकि उनसे लड़ने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं"
WWE हैल इन ए सैल पीपीवी 25 अक्टूबर (भारत में 26 अक्टूबर) को होने वाली है। WWE के भारतीय फैंस इस पीपीवी को सुबह 4:30 बजे से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर इसको 4:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं।
WWE हैल इन ए सैल का मैच कार्ड
- रोमन रेंस (पॉल हेमन के साथ) VS जे उसो ( हैल इन ए सैल आई क्विट मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)
- ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन (हैल इन ए सैल मैच WWE चैंपियनशिप के लिए)
-बेली VS साशा बैंक्स (हैल इन ए सैल मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए)
-जैफ हार्डी VS इलायस (सिंगल मैच)
-ओटिस VS द मिज (मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच)