WWE हैल इन ए सैल 2020 का अंत हो गया है। ये पीपीवी अब इतिहास के पन्नों में शामिल हो गया है। ये पीपीवी बहुत ही शानदार हुआ था। फैंस का तगड़ा रिएक्शन इस पीपीवी के लेकर रहा। WWE ने इस शो में कई बड़े सरप्राइज दिए। शो की शुरूआत ही शानदार मैच से हुई। रोमन रेंस और जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था।
ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स LIVE: 25 अक्टूबर, 2020
रोमन रेंस का हील किरदार फिर से खतरनाक अंदाज में यहां नजर आया। रोमन रेंस ने अपने दोनों भाईयों को बुरी तरह पीटा। अंत में मजबूरी में आकर जे उसो को मैच क्विट करना पड़ा। इस प्रकार रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड कर दिया। इस दौरान थोड़ा इमोशनल भी रोमन रेंस नजर आए। रोमन रेंस के पिता और अंकल भी मैच के अंत में नजर आए थे।
इस शो में विमेंस डिवीजन ने भी कमाल का काम किया। साशा बैंंक्स और बेली के बीच जबरदस्त हैल इऩ ए सैल मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार ने शानदार काम किया। काफी लंबा ये मैच चला और दोनों सुपरस्टार्स ने WWE यूनिवर्स को अच्छा मैच दिया। साशा बैंक्स ने अंत में यहां जीत हासिल की। साशा बैंक्स अब नईं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन गई हैं। मिज और ओटिस के बीच भी धमाकेदार मैच देखने को मिला था । मिज ने ओटिस को हराकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया ओटिस को उनके दोस्त टकर ने यहां धोखा दिया।
मेन इवेंट में इस बार ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली है। 14 वीं बार उन्होंने ये टाइटल अपने नाम किया।
आइए फोटो के जरिए जानते हैं कि कौन -कौन से मैच हुए और किसकी जीत हुई।
रोमन रेंस ने जे उसो को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की
शो की शुरूआत इस मैच से हुई थी। जे उसो को बुरी तरह रोमन रेंस ने मारा। जे उसो को बचाने अंत में जिमी उसो आए लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें भी सबमिशन में जकड़ लिया था। मजबूरी में आकर जे उसो को क्विट करना पड़ा। और इस तरह रोमन रेंस ने अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इस मैच के दौरान रोमन रेंस थोड़ा इमोशनल भी हुए।
ये भी पढ़ें: 141 किलो के फेमस WWE सुपरस्टार को उसके दोस्त ने दिया चौंकाने वाला धोखा, फैंस भी हुए बुरी तरह हैरान
इलायस ने शानदार मैच में जैफ हार्डी को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए हराया
इलायस और जैफ हार्डी के बीच अच्छा एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिला था। मैच के अंत में हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेट इलायस को दिया और फिर वो टॉप रोप पर चढ़ गए थे। लेकिन इलायस ने खुद को बचा लिया था। इलायस ने गिटार का इस्तेमाल करना चाहा लेकिन हार्डी ने इलायस को ही गिटार से मार दिया। फिर डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए इस मैच को इलायस ने जीत लिया। मैच के बाद जैफ हार्डी ने इलायस के गिटार को तोड़ दिया।
द मिज ने ओटिस को हराकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता
इस पीपीवी में इस मैच में सबसे बड़ा सरप्राइज मिला था। शुरू से लगातार मिज के ऊपर ओटिस भारी पड़ रहे थे। मॉरिसन लगातार मिज का साथ दे रहे थे। लेकिन अंत में ओटिस के दोस्ट टकर ने ही उन्हें धोखा दे दिया। टकर ने ब्रीफकेस से ओटिस के ऊपर हमला किया। इसका फायदा द मिज ने उठाया और पिन कर के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया।
साशा बैंक्स ने बेली को हराकर स्मैकडाउऩ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की
इस पीपीवी का ये सबसे अच्छा मैच रहा था। बेली और साशा ने WWE यूनिवर्स को अच्छा मैच दिया। दोनों ने कई मूव्स एक दूसरे लगाए और कई बार बुरी तरह हमला किया। अंत में बेली को चेयर में फंसाकर साशा बैंक्स ने सबमिशन के जरिए ये मैच जीत लिया।
बॉबी लैश्ले ने स्लैपजैक को हराकर यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की
यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में बॉबी लैश्ले हावी रहे। ये मैच ज्यादा लंबा भी नहीं चला था। अंत में लैश्ले ने स्लैपजैक को अपने लॉक में फंसाया और आसानी से यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया था। मैच के बाद रेट्रीब्यूशन ने लैश्ले पर अटैक करना चाहा लेकिन वो नाकाम रहे। इस बीच हर्ट बिजनेस भी बाहर आ गए और रेट्रीब्यूशन को पीछे हटना पड़ा था।
रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की
ये सबसे बड़ा उलटफेर इस पीपीवी में देखने को मिला। बहुत ही खतरनाक मैच इन दोनों के बीच रहा था। ड्रू मैकइंटायर बहुत हावी रैंडी ऑर्टन के ऊपर रहे थे। रैंडी ऑर्टन ने माइंडगेम इस मैच में खेला। अंत में शानदार आरकेओ मारकर रैंडी ऑर्टन ने 14वीं बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।