WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार हैं। बच्चों से लेकर बूढ़े हर वर्ग के लोग उनके फैन है। WWE में कई धमाकेदार मुकाबले दे चुके जॉन सीना अब कंपनी में पार्ट टाइमर सुपरस्टार के रूप में नज़र आते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE लैजेंड्स जो Super ShowDown 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
वह कंपनी में कुछ मौके पर नज़र आकर फैंस को अपने WWE में होने का एहसास करा जाते हैं। सीना वर्तमान में हॉलीवुड में अपना करियर बनाने में व्यस्त हैं। वह अपनी आगामी फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 को लेकर काफी चर्चा में हैं।
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में जॉन सीना विन डीजल के विरोधी के रुप में दिखेंगे। सीना इसमें डॉम यानी विन के छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं, जो उनसे हमेशा जीतना चाहता है। जॉन सीना फिल्म में जैकब का किरदार निभा रहे हैं जो एक महान चोर हैं साथ ही शानदार ड्राइवर भी। फैंस को जॉन सीना का किरदार फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
हॉलीवुड की तरह सीना बॉलीवुड का रूख करते हैं तो उनके लिए यहां भी काफी ऑफर होंगे। बॉलीवुड के डायरेक्टर चाहेंगे कि सीना जैसा सुपरस्टार्स उनकी फिल्म का हीरो बने। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 बॉलीवुड डायरेक्टर के बारे में जो जॉन सीना को फिल्म के लिए साइन कर सकते हैं।
#4 प्रभु देवा
प्रभुदेवा जितने बड़े डांसर हैं उससे कहीं ज्यादा बड़े डायरेक्टर भी हैं। सलमान खान की एक्शन फिल्म वॉन्टेंड हो या फिर दबंग 3 दोनों ही फिल्मों को प्रभुदेवा ने शानदार तरीके से डायरेक्ट किया है। प्रभुदेवा को एक्शन फिल्मों और ABCD जैसी डांस फिल्मों के लिए जाना जाता है।
बॉलीवुड में अपनी अच्छी पकड़ बना चुके प्रभुदेवा को अगर मौका मिले तो वह निश्चित रूप से जॉन सीना को अगली फिल्म के लिए साइन कर लेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#3 अनुराग कश्यप
गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से पूरे देश में धमाल मचा देने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम इस लिस्ट में शामिल होना बनता है। फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को जिस अंदाज में बनाया गया और उसका निर्देशन जिस शानदार तरीके से हुआ वह फैंस को काफी पसंद आया।
ये भी पढ़ें: Wrestlemania 36 में WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह
इस फिल्म में गोलियां, बारूद और बम सब कुछ देखने को मिला जो आमतौर पर हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों में देखने को मिलता है। गैंग्स ऑफ वासेपुर के 2 पार्ट आने के बाद अनुराग कश्यप के मन में तीसरा पार्ट बनाने का विचार जरूर चल रहा होगा। हमारे ख्याल से इसके लिए उन्हें सीना जैसे सुपरस्टार को साइन करना चाहिए।
#2 कबीर खान
49 साल के कबीर खान बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर में से एक हैं। एक था टाइगर और फैंटम जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके कबीर अब तक कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। एक था टाइगर के बाद से फैंस में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई
कबीर खान चाहें तो एक था टाइगर के पार्ट 3 के लिए सीना जैसे ग्लोबल सुपरस्टार को साइन कर सकते हैं। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा जब कबीर खान जैसा बड़ा डायरेक्टर एक सीना जैसे सुपरस्टार्स को फिल्म के लिए साइन करेगा।
#1 रोहित शेट्टी
बॉलीवुड में जब एक्शन डायरेक्टर की बात की जाएगी तो उसमें सबसे पहला नाम रोहित शेट्टी का आएगा। अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन के साथ गाड़ियों को उड़ाने का काम केवल रोहित शेट्टी ही अच्छा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Super ShowDown 2020 में WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर vs रिकोशे का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह
गोलमाल सीरीज़ हो या फिर शाहरूख की चेन्नई एक्सप्रेस हर फिल्म में उनका डायरेक्शन काफी बेहतरीन रहता है। रोहित अपने फिल्मों के लिए ऐसे हीरो का चयन करते हैं जो उनकी एक्शन फिल्मों के लिए बेस्ट रहे। हमारे ख्याल से फास्ट एंड फ्यूरियस 9 को देखने के बाद रोहित शेट्टी अपनी फिल्म के लिए सीना को जरूर साइन करना चाहेंगे।