"वो CM Punk की बुरी हालत कर देंगे"- WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन की बेस्ट इन द वर्ल्ड के खिलाफ बुकिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के मैच को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

CM Punk & Seth Rollins: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने सीएम पंक (CM Punk) के सैगमेंट में दखल दिया। उनका पंक पर गुस्सा फूटा और उन्होंने बेस्ट इन द वर्ल्ड पर लगातार निशाना साधा। अब इसी चीज़ को लेकर WWE दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने अपनी राय रखी और बताया कि सैथ, पंक की बुरी हालत कर देंगे।

Busted Open पॉडकास्ट के हालिया एडिशन में Hall of Famer बुली रे ने सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन को लेकर बात की। बुली ने बताया कि पंक और रॉलिंस के बीच असल जीवन में अनबन है। उनके अनुसार Raw में सैथ रॉलिंस ने अपने प्रोमो द्वारा प्रभावित किया और उनका पलड़ा भारी रहा। दिग्गज के अनुसार मौजूदा चैंपियन रिंग में पंक की हालत खराब करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा,

"सैथ रॉलिंस, सीएम पंक के साथ कुछ अलग चीज़ें कर सकते हैं। वो पंक की पिटाई करके उनकी हालत खराब करते हुए उन्हें पूरी तरह से एक्सपोज़ करने की कोशिश कर सकते हैं। वो यहां दबदबा दिखा सकते हैं। इसी बीच सैथ रॉलिंस अपनी गति बढ़ा सकते हैं और बोल सकते है, 'सीएम पंक, हमें यह देखना होगा कि आप मेरे साथ काम कर पाते हैं या नहीं, क्योंकि AEW में सभी को आपके साथ मजबूरन काम करना पड़ा।' Raw में उनके (सैथ रॉलिंस) लुक से यही चीज़ दिख रही थी।"
youtube-cover

WWE Raw में CM Punk के सैगमेंट में Seth Rollins ने दिया था दखल

सीएम पंक ने WWE Raw के एपिसोड में प्रोमो कट किया था। इसी बीच उन्होंने Raw ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और तुरंत बाद सैथ रॉलिंस ने दखल दिया। उन्होंने आकर पंक पर निशाना साधा और बताया कि वो WWE छोड़कर चले गए थे। सैथ ने WWE को अपना और बैकस्टेज मौजूद सभी लोगों का घर बताया।

सैथ रॉलिंस ने भविष्य में सीएम पंक के साथ मैच लड़ने के बारे में भी बात की थी। इसी के साथ पंक ने ऐलान किया कि वो Royal Rumble 2024 मैच का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने इस मैच को जीतकर WrestleMania मेन इवेंट करने की इच्छा भी जताई। सैथ और पंक के बीच दुश्मनी की नींव रख दी गई है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now