WWE दिग्गज ने बताया क्यों रैंडी ऑर्टन को साइन नहीं करना चाहते थे विंस मैकमैहन

रैंडी ऑर्टन और विंस मैकमैहन
रैंडी ऑर्टन और विंस मैकमैहन

WWE दिग्गज और फिलहाल AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) में कमेंटेटर के रूप में कार्यरत जिम रॉस (Jim Ross) ने हाल ही में बताया कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) क्यों रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को साइन नहीं करना चाहते थे।

साल 2001 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के एक साल बाद ऑर्टन का WWE टीवी पर डेब्यू हुआ था। उनके प्रदर्शन ने कंपनी के बड़े अधिकारियों को प्रभावित किया, इसलिए उन्हें Evolution में बतिस्ता, ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर के साथ जोड़ा गया। आगे चलकर वो 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक बने।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस को जरूर हराना चाहिए

जिम रॉस ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए कहा, "मैंने जब ब्रॉक लैसनर को साइन किया, उससे पहले विंस ने लैसनर को देखा तक नहीं था और ना ही जॉन सीना की स्थिति में ऐसा हुआ था। विंस नहीं चाहते थे कि मैं रैंडी को हायर करूं। फिर भी मैंने उन्हें साइन किया और कहा, 'विंस, क्या तुम कभी मिलिट्री स्कूल गए हो, तुम्हें कभी दूसरा चांस मिला है।' मैंने कहा कि ऑर्टन को भी जीवन में दूसरा मौका मिलना चाहिए। उनमें बहुत प्रतिभा है और हमें उन्हें किसी दूसरी कंपनी को नहीं देना चाहिए।"

youtube-cover

WWE के चेयरमैन आखिर क्यों रैंडी ऑर्टन को साइन नहीं करना चाहते थे?

जिम रॉस केअनुसार ऑर्टन को जिस वजह से मिलिट्री से निकाला गया था, उसी कारण विंस उन्हें साइन नहीं करना चाहते थे। फिर भी रॉस ने विंस को मनाया और ऑर्टन आगे चलकर सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे।

रॉस ने कहा, "शायद मिलिट्री से निकाले जाने के कारण ही विंस उन्हें साइन नहीं करना चाहते थे। लेकिन हर कहानी के 2 पहलू होते हैं और मैं हमेशा से इसी सिद्धांत पर आगे बढ़ता आया हूं। उन्हें साइन करना मेरी ही जिद थी और मेरी वही जिद आज भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।"

ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर के WWE में 4 सबसे यादगार Hell in a Cell मुकाबले

रैंडी ऑर्टन का नाम अब WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स में लिया जाता है और अपने करियर में कई महान रेसलर्स को मात दे चुके हैं। इस समय वो रिडल के टैग टीम पार्टनर बने हुए हैं और आने वाले हफ्तों में Raw टैग टीम चैंपियंस को भी चुनौती देते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में अंडरटेकर अपने कैरेक्टर से बाहर आए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links