ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ने को लेकर WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को काफी समय से WWE में नहीं देखा गया है। WrestleMania 37 में भी उनकी वापसी नहीं हुई। हाल ही में रिटायर हो चुके WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने ब्रॉक लैसनर के बारे में अपने अनुभव को साझा किया।

ब्रॉक लैसनर साल 2002 में WWE में शामिल हुए, और बहुत जल्द ही वह WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन गए। WWE में डेब्यू के मात्र चार महीने बाद ही उन्होंने द रॉक को हराकर पहली बार WWE विश्व चैम्पियनशिप जीती।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले मात्र दूसरे रेसलर बने

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान WWE के दिग्गज कर्ट एंगल ने WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने के के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। कर्ट एंगल ने कहा कि ब्रॉक एक अविश्वसनीय एथलीट हैं। कर्ट एंगल ने अपने डेब्यू के छह महीने के भीतर ही ब्रॉक के WWE चैंपियन बनने के बारे में भी बताया। कर्ट एंगल ने कहा

मुझे ब्रॉक के साथ काम करना बहुत पसंद था। वह अविश्वसनीय हैं। वह एक महान एथलीट हैं, वो इस बिजनेस को बहुत अच्छे से समझते हैं। WWE में डेब्यू से पहले उन्होंने 2 सालों तक कड़ी ट्रेनिंग की थी। WWE में डेब्यू से पहले उन्होंने कड़ी मेहनत की और यही वजह है कि वह डेब्यू के 6 महीने के भीतर ही चैंपियन बनने में कामयाब रहे।

youtube-cover

यह भी पढ़ें: WWE में जल्द हो सकती है ब्रॉक लैसनर की वापसी, 124 किलो के दिग्गज से होगा जबरदस्त मैच?

ब्रॉक लेसनर के साथ WWE में कर्ट एंगल का पसंदीदा मैच

कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने पसंदीदा मैच का भी खुलासा किया। उन्होंने 2003 में SmackDown एपिसोड में अपने "आयरन मैन" नामक मैच को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने पसंदीदा मैच बताया। यह मैच इमोशनली भी उनके लिए बहुत यादगार था क्योंकि, उनकी बहन का एक दिन पहले निधन हो गया था। कर्ट एंगल ने बताया:

उनके साथ मेरा पसंदीदा मैच हमारा 2003 में 'आयरन मैन' मैच था, जोकि SmackDown में था। उसके 1 दिन पहले ही मेरी बहन का निधन हो गया और यह मेरे लिए अब तक का सबसे कठिन मैच था। ब्रॉक और मैं, हमने इस मैच के लिए पूरी प्लानिंग नहीं की थी। इसके बावजूद ब्रॉक लैसनर ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। यह ब्रॉक लैसनर के साथ मेरा सबसे पसंदीदा मैच था।

यह भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE ने हाल ही में रिलीज किए सुपरस्टार्स को लेकर की

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now