WWE सिर्फ हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के अलावा भी कई शोज़ करता है जो कई बार देश में (यानी यूएस) में करता रहता है जबकि कुछ विदेश में भी होते हैं। इनमें कई बार कुछ रैसलर्स वापसी करते हैं तो वहीँ कई और कुछ नई कहानियों की शुरुआत होती है। इस हफ्ते कंपनी ने रोचेस्टर में अपना लाइव इवेंट किया जिसमें ल्यूक हार्पर की वापसी हुई, तो वहीँ रोंडा राउजी ने अपना टाइटल डिफेंड किया।आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।चलिए नजर डालते हैं रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स और बेली ने नाया जैक्स और टमिना स्नूका को हरायाल्यूक हार्पर ने मोजो रौली को हरायाड्रू मैकइंटायर ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया, हालांकि मैच के वक्त रॉलिंस और रेंस नहीं दिखे।नटालिया और एलेक्सा ब्लिस के बीच मैच एक टैग टीम में बदल गया जिसमें नटालिया और डैना ब्रुक ने एलेक्सा ब्लिस और लेसी इवेंस को हरा दियाWWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर ने बॉबी लैश्ले को हराया।WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल (स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर) ने बॉबी रूड और चैड गेबल को 2 आउट ऑफ़ 3 फाल्स मैच में हरायाWWE रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने रूबी रायट को हराया और इस दौरान उन्हें मिक्स्ड रिएक्शन मिले जो कि उनके हील किरदार की वजह से उन्हें मिल रहे थेब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैरन कॉर्बिन को एक नो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच में हराया। काफी समय से रॉ के लाइव इवेंट्स में इन दोनों का ही मेन इवेंट देखने को मिल रहा है।#WWE #WWELive @WWE pic.twitter.com/Y1WWQLFcBp— Bill (@BillTheboss5150) March 10, 2019Welcome home @LukeHarperWWE great time #WWELive @CityRochesterNY pic.twitter.com/HshhSQeqDn— Justin Hoven (@HovenJ1016) March 10, 2019A #glorious tag match tonight!! #WWELive @WWE @ScottDawsonWWE @DashWilderWWE @REALBobbyRoode @WWEGable thank you 👏🏻👍🏻 pic.twitter.com/S5fse8kv6X— Justin Hoven (@HovenJ1016) March 10, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं