Create

WWE ने SummerSlam 2021 को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान, मौजूदा रोस्टर के बड़े सुपरस्टार्स ने दी प्रतिक्रियाएं

WWE
WWE

WWE ने समरस्लैम (SummerSlam) 2021 को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। SummerSlam 2021 का आयोजन 21 अगस्त को एलीगेंट स्टेडियम, लास वेगास में होगा। आपको बता दें WWE का SummerSlam बहुत बड़ा पीपीवी होता है और फैंस पूरे साल इसका इंतजार करते हैं। WWE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया। पिछले कुछ समय से इस पीपीवी को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही थी। इंटरनेट पर लगातार सन सिटी का नाम सबसे पहले आ रहा था। WWE ने अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।

यह भी पढ़ें:रोमन रेंस ने की मौजूदा चैंपियंस की हालत खराब, दिग्गज पर हुआ जानलेवा हमला, ब्रॉक लैसनर का WWE में होगा खतरनाक मैच?

WWE ने किया बहुत बड़ा ऐलान

पिछले एक साल से WWE एरीना में फैंस की वापसी नहीं हुई। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड से फैंस की वापसी हो जाएगी। सबसे बड़ी बात कि WWE का 25 शहरों में टूर यहां से शुरू हो जाएगा। SummerSlam 2021 के लिए कंपनी ने जो स्टेडियम फिक्स किया है वो बहुत बड़ा है। इसका मतलब ये है कि WWE ने इस पीपीवी के लिए अभी से बड़ी प्लानिंग शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:31 साल के फेमस WWE सुपरस्टार ने अपने दूसरे बच्चे के जेंडर का खुलासा किया, सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारी

कंपनी द्वारा किए गए इस बड़े ऐलान के बाद WWE सुपरस्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। ब्रे वायट WWE टीवी में इस समय मौजूद नहीं है लेकिन GIF के जरिए सबसे पहले उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले दिग्गज ने WWE चैंपियन बनने के बाद फेमस सुपरस्टार का सामना करने की जताई इच्छा

(मैं वेगस सिर्फ कुछ मौकों पर ही गई हूं और ये सारी ट्रिप्स काफी छोटी थी। गर्मी का समय आ है! समर बैश? समर की पार्टी? कोई समरस्लैम नहीं! तुम्हें मुझे बताना होगा कि मुझे कहां जाना चाहिए।)

(वेगास।)

(अब यह कमाल है)

(वेगास में क्या होगा। हम पूरे वर्ल्डवाइड नजर आएंगे।)

(चलो चलते हैं।)

(लास वेगास में मेरे करियर का सबसे बड़ा मोमेंट हो चुका है। एक बार फिर मैं इसके लिए तैयार हूं।)

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment