WWE ने समरस्लैम (SummerSlam) 2021 को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। SummerSlam 2021 का आयोजन 21 अगस्त को एलीगेंट स्टेडियम, लास वेगास में होगा। आपको बता दें WWE का SummerSlam बहुत बड़ा पीपीवी होता है और फैंस पूरे साल इसका इंतजार करते हैं। WWE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया। पिछले कुछ समय से इस पीपीवी को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही थी। इंटरनेट पर लगातार सन सिटी का नाम सबसे पहले आ रहा था। WWE ने अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। यह भी पढ़ें:रोमन रेंस ने की मौजूदा चैंपियंस की हालत खराब, दिग्गज पर हुआ जानलेवा हमला, ब्रॉक लैसनर का WWE में होगा खतरनाक मैच?WWE ने किया बहुत बड़ा ऐलानपिछले एक साल से WWE एरीना में फैंस की वापसी नहीं हुई। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड से फैंस की वापसी हो जाएगी। सबसे बड़ी बात कि WWE का 25 शहरों में टूर यहां से शुरू हो जाएगा। SummerSlam 2021 के लिए कंपनी ने जो स्टेडियम फिक्स किया है वो बहुत बड़ा है। इसका मतलब ये है कि WWE ने इस पीपीवी के लिए अभी से बड़ी प्लानिंग शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें:31 साल के फेमस WWE सुपरस्टार ने अपने दूसरे बच्चे के जेंडर का खुलासा किया, सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारीBREAKING NEWS: @SummerSlam will take place from @AllegiantStadm in Las Vegas on Saturday, August 21 at 8 p.m. ET/5 p.m. PT, marking the first time the annual event has been held at an @NFL stadium! https://t.co/oqSsBKtSMV pic.twitter.com/ZyNSKDkG3a— WWE (@WWE) June 5, 2021कंपनी द्वारा किए गए इस बड़े ऐलान के बाद WWE सुपरस्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। ब्रे वायट WWE टीवी में इस समय मौजूद नहीं है लेकिन GIF के जरिए सबसे पहले उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले दिग्गज ने WWE चैंपियन बनने के बाद फेमस सुपरस्टार का सामना करने की जताई इच्छा pic.twitter.com/HCPS3TGOrL— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) June 5, 2021#JoinTheRaid https://t.co/wBNNyKMtiO— Erik (@Erik_WWE) June 5, 2021🎉 🎉☀️🌞☀️🌞😎😎😎😎🎉🎉🎉🎉 I have only been to Vegas a couple of times and all were very fleeting trips!!!!Summertime is here baby!!!!!! Summer bash?Summer party!?No...SUMMERSLAM!You all got to tell me where to go! https://t.co/wtxKj8D3By— Nikki Cross (@NikkiCrossWWE) June 5, 2021(मैं वेगस सिर्फ कुछ मौकों पर ही गई हूं और ये सारी ट्रिप्स काफी छोटी थी। गर्मी का समय आ है! समर बैश? समर की पार्टी? कोई समरस्लैम नहीं! तुम्हें मुझे बताना होगा कि मुझे कहां जाना चाहिए।)Vegas!!! #SummerSlam https://t.co/Y9BNbFFVkU pic.twitter.com/leWmM0dmm3— Angelo Dawkins (@AngeloDawkins) June 5, 2021(वेगास।)Now this is #Awesome!!!!! https://t.co/cpKu0BFI04— The Miz (@mikethemiz) June 5, 2021(अब यह कमाल है)Ya kno the saying.. What happens in Vegas.....😉- but imma change it- What happens in Vegas ... will be SEEN WORLDWIDE FROM VEGAS!! HOTT GIRL SUMMER.... - “sexy muscle friends” comin thro @WWE_MandyRose @wwe #wwe #SummerSlam https://t.co/6xYE45uarz— Dana Brooke WWE (@DanaBrookeWWE) June 5, 2021(वेगास में क्या होगा। हम पूरे वर्ल्डवाइड नजर आएंगे।)LET’S GO!! Vegas becomes #AllMighty on a Saturday! #SummerSlam https://t.co/vpKHh5hjWk— Bobby Lashley (@fightbobby) June 5, 2021(चलो चलते हैं।)One of the greatest moments of my career took place in Las Vegas...Let’s see if I can add another one to the list at SummerSlam! https://t.co/3wLvExiVHu— Kevin (@FightOwensFight) June 5, 2021(लास वेगास में मेरे करियर का सबसे बड़ा मोमेंट हो चुका है। एक बार फिर मैं इसके लिए तैयार हूं।)🔥🔥🔥🔥 https://t.co/qJPZAslHpO— 🦹🏽‍♀️ (@NiaJaxWWE) June 5, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!