5- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रे वायट (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
इस बड़े मैच में स्टोरीटेलिंग शानदार थी लेकिन रेसलिंग के मामले में ये मुकाबला जरूर फीका पड़ गया। कुछ शानदार मूव्स देखने को मिले लेकिन इससे पूरा मैच शानदार नहीं बन पाया। खैर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट ने अपना काम बढ़िया तरह से पूरा किया।
ये भी पढ़ें- WWE Money In The Bank रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 10 मई 2020
4- द मिज़ और जॉन मॉरिसन vs न्यू डे vs द लूचा हाउस पार्टी vs द फॉरगोटन संस् (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
शो की सही शुरुआत टैग टीम चैंपियनशिप मैचों के द्वारा हुई थी। न्यू डे ने अपने टैग टाइटल्स को मिज़- मॉरिसन, लूचा हाउस पार्टी और फॉरगोटन संस के खिलाफ डिफेंड किया। ये मैच लंबा रहा और यहां जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस मैच ने प्रशंसकों को बिल्कुल निराश नहीं किया होगा। खैर, नतीजा खराब रहा।
ये भी पढ़ें- WWE Money In The Bank पीपीवी के जबरदस्त अंत के बाद ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
Edited by Ankit