WWE Money in the Bank 2020 में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं?

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट

कोरोना महामारी की वजह से WWE को बंद दरवाजे के पीछे परफॉर्मेंस सेंटर में Money in the Bank 2020 पीपीवी का आयोजन करना पड़ा था। खास बात यह है कि इस पीपीवी में हुए मेंस और विमेंस लैडर मैचों का आयोजन WWE हेडक्वार्टर में कराया गया था। आपको बता दें, WWE में पहले ऐसा लैडर मैच कभी देखने को नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद गजब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके सभी को चौंका दिया

इस पीपीवी में कुल 8 मैच देखने को मिले थे जिनमें से एक मैच प्री शो में कराया गया था। प्री शो में कराए गए मैच में जैफ हार्डी ने सिजेरो को पिनफॉल के जरिए हराया था। इस आर्टिकल में हम WWE Money in the Bank 2020 के विजेताओं का जिक्र करने वाले हैं।

1- WWE टैग टीम न्यू डे ने Money in the Bank 2020 में अपना टाइटल रिटेन किया था

कोफी किंग्सटन और बिग ई
कोफी किंग्सटन और बिग ई

Money in the Bank 2020 पीपीवी में न्यू डे ने द मिज & जॉन मॉरिसन, लूचा हाउस पार्टी और द फॉरगॉटेन संस के खिलाफ फेटल फोर वे मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। इस मैच के अंत में बिग ई ने लूचा हाउस पार्टी के ग्रेन मेटालिक को बिग एंडिंग मूव देने के बाद पिन करते हुए मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन किया था।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बॉबी लैश्ले से पहले 154 किलो के सुपरस्टार को मिलने वाला था बड़ा पुश, टॉप सुपरस्टार के कंपनी छोड़ने का कारण

वर्तमान समय में बिग ई, न्यू डे से अलग होकर SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं जबकि न्यू डे के बाकी दो मेंबर्स कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स इस वक्त रेड ब्रांड में मौजूद हैं। वहीं, बिग ई ने हाल ही में 2021 Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया है।

2- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

Money in the Bank 2020 में बॉबी लैश्ले ने आर ट्रुथ का सामना किया था। इस मैच के दौरान लैश्ले ने ट्रुथ पर पूरी तरह दबदबा बना रखा था और ट्रुथ को वापसी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे। अंत में लैश्ले ने ट्रुथ को स्पीयर देते हुए पिन करके मैच जीत लिया था।

इस वक्त बॉबी लैश्ले रेड ब्रांड में WWE चैंपियन बने हुए हैं और वह अगले पीपीवी में कोफी किंग्सटन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- WWE सुपरस्टार बेली

WWE सुपरस्टार बेली ने Money in the Bank 2020 में टमीना के खिलाफ अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में बेली को टमीना से जबरदस्त टक्कर मिल रही थी, हालांकि, अंत में साशा बैंक्स के दखल का फायदा उठाकर बेली ने टमीना को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन कर लिया था।

वर्तमान समय में भी बेली ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और हाल ही में संपन्न हुए Hell in a Cell 2021 पीपीवी में वह बियांका ब्लेयर को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में नाकाम रही थी।

4- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Money in the Bank 2020 में अपना टाइटल रिटेन किया था

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Money in the Bank 2020 पीपीवी में ब्रे वायट के खिलाफ मैच में अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि, ब्रे वायट, द फीन्ड जितने ताकतवर नही हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस मैच में स्ट्रोमैन को कड़ी टक्कर दी थी। अंत में स्ट्रोमैन ने यह मैच जीतने के लिए माइंड गेम का सहारा लेते हुए ब्लैक शीप मास्क पहन लिया।

वायट को लगा कि स्ट्रोमैन उनके साथ आ चुके हैं। हालांकि, इसके बाद स्ट्रोमैन ने वायट को पॉवरस्लैम देते हुए पिन करके मैच जीत लिया। WWE ने हाल ही में स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया था और स्ट्रोमैन को नई रेसलिंग कंपनी ज्वाइन करने से पहले 90 डे नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने का इंतजार करना पड़ेगा।

5- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर ने WWE Money in the Bank 2020 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और अंत में मैकइंटायर ने रॉलिंस को क्लेमोर किक देते हुए पिन करके मैच जीत लिया था।

वर्तमान समय में ड्रू मैकइंटायर Raw का हिस्सा हैं और हाल ही में संपन्न हुए Hell in a Cell 2021 में बॉबी लैश्ले को हराने में नाकाम रहने की वजह से वह WWE चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया था और उनके पास 2021 मिस्टर Money in the Bank बनने का मौका होगा।

6- WWE सुपरस्टार असुका 2020 विमेंस Money in the Bank विजेता बनी थीं

आपको बता दें, WWE हेडक्वार्टर्स में मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का एक साथ आयोजन किया गया था। विमेंस लैडर मैच में असुका, कार्मेला, डैना ब्रुक, लेसी इवांस, नाया जैक्स और शायना बैजलर कम्पीट कर रहे थे और अंत में असुका यह मैच जीतकर विमेंस Money in the Bank विजेता बनी थी।

विमेंस Money in the Bank विजेता बनने के बाद असुका को अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं करना पड़ा था और बैकी लिंच ने उन्हें खुद ही अपना Raw विमेंस चैंपियनशिप सौंप दिया था। हालांकि, असुका WrestleMania 37 में रिया रिप्ली के हाथों अपना टाइटल हार गई थी और वर्तमान समय में असुका रेड ब्रांड का हिस्सा हैं।

7- WWE सुपरस्टार ओटिस 2020 Money in the Bank विजेता बने थे

WWE मेंस Money in the Bank 2020 लैडर मैच में ओटिस, एलिस्टर ब्लैक, एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो ने हिस्सा लिया था। इस मैच में शामिल इन सभी सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था। इस मैच के अंत में कॉर्बिन ने एलिस्टर ब्लैक और रे मिस्टीरियो को टॉप से नीचे फेंक दिया था। इसके बाद एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन ने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को निकालने की कोशिश की।

हालांकि, अंत में कॉर्बिन पर इलायस ने गिटार से हमला किया। इस वजह से स्टाइल्स का भी संतुलन बिगड़ा और ब्रीफकेस उनके हाथ से फिसलकर ओटिस के हाथ में आ गया और इस प्रकार ओटिस मिस्टर Money in the Bank विजेता बने थे। हालांकि, ओटिस Hell in a Cell 2020 में द मिज के हाथों अपना ब्रीफकेस हार गए थे। वहीं, वर्तमान समय में ओटिस SmackDown का हिस्सा हैं और चैड गेबल के साथ अल्फा एकैडमी नाम की टैग टीम बनाने के बाद ओटिस ने हील टर्न ले लिया था।