5 चीजें जो Stomping Grounds पीपीवी में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

इस साल WWE ने एक नई पीपीवी लांच की है जिसका नाम स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स रखा गया है। शो में कुछ अच्छे मैच तो लड़े जाएंगे। मगर मैच कार्ड काफी हद तक बोरिंग सा प्रतीत हो रहा है क्योंकि इनमें से या तो कुछ रैसलमेनिया में हो चुके हैं या फिर सुपर शोडाउन में।

Ad

सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच यूनिवर्सल टाइटल क्लैश ने सुर्खियां बटोरी हुई हैं क्योंकि सभी इंतज़ार कर रहे हैं कि आख़िर स्पेशल गेस्ट रेफरी कौन होगा। कोफ़ी किंग्सटन को डॉल्फ जिगलर के खिलाफ WWE चैम्पियनशिप डिफेंड करनी है।

विंस मैकमैहन और उनकी टीम लगातार अच्छी पीपीवी के आयोजन पर जोर दे रही हैं और फैंस को उम्मीद होगी कि इस बार भी विंस की रणनीति सफल होंगी। मगर अच्छा करने के लिए WWE को कुछ बड़ी गलतियों से भी बचना होगा।

# एलेक्सा ब्लिस का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनना

बेली को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस टाइटल डिफेंड करना है
बेली को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस टाइटल डिफेंड करना है

अभी WWE में वाइल्डकार्ड रूल को लागू हुए अधिक समय नहीं बीता है और इसने एक तरह से ब्रांड विभाजन का अंत कर दिया है। इसी नए नियम का नतीजा है कि एलेक्सा ब्लिस जो एक रॉ सुपरस्टार हैं वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को चैलेंज कर रही हैं।

Ad

यदि ब्लिस स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनती हैं तो यह ब्रांड विभाजन के अंत की ओर एक और बड़ा कदम होगा। स्मैकडाउन जल्द ही FOX नेटवर्क पर शिफ्ट होने वाला है, इसलिए बेहतर होगा कि स्मैकडाउन रोस्टर को जितना हो सके विवादों और गलत निर्णयों से दूर ही रहे।

वैसे भी अभी बेली को चैंपियन बने एक ही महीना बीता है और फैंस बिल्कुल नहीं चाहते कि इतनी जल्दी उनसे टाइटल छिन जाए। कम से कम उन्हें खुद को साबित करने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# समोआ जो को हराकर रिकोशे बन जाएं यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन

समोआ जो vs रिकोशे
समोआ जो vs रिकोशे

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मौजूदा WWE रोस्टर में समोआ जो सबसे बेस्ट एथलीट्स में से एक हैं और अब लंबे इंतज़ार के बाद उनका यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप सफर सफल होता दिख रहा है।

Ad

इस फ्यूड की एक अन्य खास बात यह है कि रिकोशे भी WWE के उभरते हुए सितारे हैं लेकिन अभी भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो रिकोशे को सीखनी हैं। दूसरी ओर AEW के साथ चल रही प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए WWE को कुछ ऐसी ही फ्यूड्स की जरूरत है और कम से कम समरस्लैम तक इस फ्यूड का जारी रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो WWE Stomping Grounds में हो सकती हैं

# बिग ई WWE चैंपियन पर हमला कर लें हील टर्न

अभी बिग ई को नहीं लेना चाहिए हील टर्न
अभी बिग ई को नहीं लेना चाहिए हील टर्न

पांच साल पहले की बात है जब विंस मैकमैहन बिग ई को कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहते थे लेकिन तभी रोमन रेंस का आगमन हुआ और द न्यू डे की स्थापना भी हुई।

Ad

द न्यू डे वैसे तो WWE के इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक रही है मगर सिंगल्स सुपरस्टार बनने का अपना अलग ही औदा होता है। बिग ई सालों से उसी सिंगल्स पुश का इंतज़ार कर रहे हैं, यह सुनने में तो अच्छा लगता है कि समरस्लैम में कोफ़ी का सामना उनके पूर्व साथी से हो लेकिन यह अभी सही समय नहीं है।

# शेन मैकमैहन के कारण रोमन रेंस को मिले हार

शेन मैकमैहन आने वाले समय में WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हो सकते हैं
शेन मैकमैहन आने वाले समय में WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हो सकते हैं

ऐसा माना जा रहा है कि शेन मैकमैहन कुछ समय बाद WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हो सकते हैं। पिछले दो महीने में शेन को मिज और रोमन रेंस पर बड़ी जीत मिल चुकी हैं और यह सबसे बड़ा सबूत है कि मैकमैहन खुद वर्ल्ड टाइटल पर नजरें गढ़ाए बैठे हैं।

Ad

द बिग डॉग का सामना ड्रू मैकइंटायर से होना है जो कि फिलहाल शेन मैकमैहन द्वारा बनाई गई हील टीम का हिस्सा हैं। द स्कॉटिश साइकोपैथ काफी समय से एक बड़े पुश का इंतज़ार कर रहे हैं और वो टॉप पर केवल क्लीन जीत से ही पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के मैच को ख़त्म करने के 5 तरीके

# ब्रॉक लैसनर बनें स्पेशल गेस्ट रेफरी

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

पिछले सप्ताह रॉ में बैरन कॉर्बिन ने रेफरी का नाम सामने लाने की बहुत कोशिश की परंतु हर बार यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा सभी को मार पड़ी। अब स्पेशल गेस्ट रेफरी ही इस फाइट को दिलचस्प बना सकता है और यही फैंस के मन में गुस्से की भावना भी पैदा कर सकता है।

Ad

जैसे-जैसे स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पास आ रही है लैसनर का नाम गेस्ट रेफरी के रूप में सबसे ऊपर लिया जा रहा है। द बीस्ट के पास मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस है और वो जब चाहे कैश-इन कर टाइटल के लिए अपना दावा ठोक सकते हैं। किन्तु सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि लैसनर को एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनते कोई नहीं देखना चाहता।

एजे स्टाइल्स इसके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं क्योंकि कुछ समय पहले तक वो इस फ्यूड का हिस्सा बने हुए थे।

यह भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस से जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप छिनने के 5 बड़े कारण

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications