WrestleMania 36 में अपनी एंट्री को लेकर जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान
जॉन सीना अब डब्लू डब्लू ई (WWE) में पार्ट टाइम के तौर पर आते हैं। जब भी उन्हें टाइम मिलता है वो अपना जलवा यहां दिखाते हैं। दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 में उनके मैच हुआ थे लेकिन इसके बाद वो नजर नहीं आए।
जॉन सीना ने विंस मैकमैहन को लेकर कही बड़ी बात
जॉन सीना कितने ही बड़े मूवी स्टार बन जाएं लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) को वो कभी नहीं भूल सकते हैं। खासतौर पर वो पल जो इतिहास बन गए है। विंस मैकमैहन के हमेशा चहेते जॉन सीना रहे हैं। कई सालों तक कंपनी के फेस जॉन सीना रहे। विंस मैकमैहन ने हमेशा उनके ऊपर भरोसा किया।
WWE में किया रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर ने भारतीय टैग टीम के रुप में डेब्यू
भारत के दो रेसलर रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर ने आखिरकार टैग टीम के रुप में WWE की रिंग में डेब्यू कर लिया है। ये भारत और दोनों रेसलर्स के लिए गर्व की बात है क्योंकि WWE में इससे पहले द ग्रेट खली का नाम एक भारतीय रेसलर के रुप में लिया जाता था।
Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिनिमेट करने वाले सुपरस्टार का नाम सामने आया?
इस हफ्ते लैसनर ने डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में आकर धमाका मचा दिया था। उन्होंने एलान किया कि वो इस बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहेंगे। सबसे बड़ी बात ये हैं कि वो नंबर वन पर एंट्री करेंगे। तभी से लेकर फैंस के दिमाग में एक ही सवाल है कि कौन लैसनर को एलिनिमेट करेगा।
WWE रिंग में ऐज की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
पिछले कई हफ्तों से डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग में ऐज की वापसी को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं। कुछ ही दिनों में रॉयल रंबल होने वाला है। ऐज की वापसी रॉयल रंबल में होना लगभग तय मानी जा रही है। कई रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है।
WrestleMania में जॉन सीना के खिलाफ पूर्व चैंपियन को फिर से मिल सकता है रिटायरमेंट मैच
रेसलमेनिया 35 में फैंस ने एक बड़ा रिटायरमेंट मैच देखा था लेकिन अब विंस मैकमैहन फिर से उसी पूर्व चैंपियन को फिर से रिटायर होने का मौका दे सकते हैं। मैकमैहन चाहते हैं कि कर्ट एंगल एक बार फिर से लड़े और उनका लास्ट विरोधी और कोई नहीं जॉन सीना हो।
WrestleMania 36 के बाद WWE छोड़ देंगे ब्रॉक लैसनर ?
ब्रॉक लैसनर WWE के चैंपियन हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि साल 2020 की रॉयल रंबल में पहले नंबर पर एंट्री कर जीत दर्ज करेंगे और इतिहास रचेंगे। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि रेसलमेनिया के बाद लैसनर कंपनी को छोड़ सकते हैं, वैसे भी लैसनर एक पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं।
15 साल के अपने रिकॉर्ड टूटने पर उदास हुए जॉन सीना, बोल डाली बड़ी बात
जॉन सीना ने WWE में जबसे डेब्यू किया है तभी से वो हर साल किसी ना किसी पीपीवी का हिस्सा रहे हैं। लेकिन ये रिकॉर्ड या फिर स्ट्रीक पिछले साल टूट गई। साल 2019 में जॉन सीना ने किसी भी WWE पीपीवी में मैच नहीं लड़ा।