WWE में फैंस की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आयारेसलवोट्स ने अपनी रिपोर्ट में हाल ही में बड़ी बात कही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE समरस्लैम पीपीवी का आयोजन WWE परफॉर्मेंस सेंटर से नहीं होगा। इस बारे में अभी WWE अभी प्लानिंग कर रहा है। हालांकि फाइनल निर्णय अभी इसे लेकर नहीं आया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि WWE पहले लाइव ऑडियंस के साथ इस पीपीवी का आयोजन करने वाला था लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में चीजें थोड़ा बदल सी गई है।Being told with SummerSlam off the table, WWE is now aiming for the end of September as a restart for live audiences. TBD.— WrestleVotes (@WrestleVotes) July 9, 2020स्टैफनी मैकमैहन के करीबी ने ली अंतिम सांस, सोशल मीडिया पर दिया भावुक संदेशWWE की CBO चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी नानी का देहांत हो गया है। स्टैफनी ने बताया कि उनकी नानी ने पिछले हफ्ते 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। स्टैफनी मैकमैहन ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश भी लिखा। इसके बाद कुछ फैंस ने भी स्टैफनी की नानी को श्रद्धांजलि दी है।Last week my 93 yr old grandmother passed peacefully, surrounded by people who love her. One of the last things she said to me was, “Let there be love”. Love is what heals us all. To anyone who is hurting or struggling, I send my love to you. #RIPMima Thank you for everything. ❤️ pic.twitter.com/BJ58ISdmTF— Stephanie McMahon (@StephMcMahon) July 9, 2020WWE SmackDown प्रीव्यू: ब्रे वायट करेंगे स्ट्रोमैन पर अटैक, क्या टाइटल डिफेंड कर पाएंगे न्यू डे?SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार साबित हुआ था और इस वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि WWE अगले शो को भी रोचक बना सकता है। WWE ने SmackDown के अगले एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ें तय कर दी है।WWE Extreme Rules पीपीवी को भारत में कब और कहां लाइव देखें?WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) है जिसकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। ये इवेंट भी रेसलमेनिया, मनी इन द बैक, बैकलैश, रॉ, स्मैकडाउन और NXT के जैसे परफॉर्मेंस सेंटर में होने वाला है। इस शो में रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने WWE से इस वक्त ब्रेक लिया है। वहीं यूनिवर्सल टाइटल के साथ साथ WWE चैंपियनशिप भी डिफेंड होने वाली है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या WWE इस वक्त लाइव ऑडियंस को लेकर आएगी या फिर NXT टैलेंट्स के साथ ही शूट करेगा।