WWE के बड़े सुपरस्टार से गुस्सा हुए लैसनर और गोल्डबर्ग, ऐज और रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी जानकारी

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने बताया कि जब फैंस की वापसी होगी तो वो सबसे पहले क्या करेंगे?

हाल ही में मौजूदा डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने जोनाथन और रेसलजॉय से बात की। यहां पर WWE चैंपियन ने कई बड़े मुद्दों पर बात की। साथ ही साथ ये भी बताया कि जब फैंस की वापसी होगी तो वो क्या करेंगे। डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन मैकइंटायर ने कहा कि वो पहले सुपरस्टार बनना चाहते हैं जो फैंस की सामने आए। और एरीना में जब फैंस की वापसी होगी तो WWE चैंपियन के तौर पर सबसे पहले मैकइंटायर एंट्री करना चाहते हैं। मैकइंटायर ने ये भी कहा कि फैंस सबसे पहले उन्हें लाइव देखें।


ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच Backlash पीपीवी में होने वाले मैच को लेकर अहम जानकारी सामने आई

बैकलैश पीपीवी को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। और इस पीपीवी में एक बड़ा मैच होने वाला है। ऐज(edge) और रैंडी ऑर्टन (randy-orton) के बीच ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच होगा। इस मैच को लेकर हालांकि कई सवाल खड़े हो गए है। और ये बात सामने आई है कि इस मैच को पहले ही टेप कर लिया गया है। रेसलिंग ऑब्जर्वर के ब्रायन एल्वारेज ने अपनी रिपोर्ट में रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच होने वाले मैच के बारे में बात की और बताया कि ये मैच कितना लंबा होगा। रैंडी ऑर्टन और ऐज का मैच इस बार शानदार होने वाला है। और ब्रायन एल्वारेज ने बता दिया है कि ये मैच पहले ही टेप हो चुका है। और ये मैच 30 से 35 मिनट चलेगा।


Backlash पीपीवी से पहले WWE रॉ के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई

इस हफ्ते WWE रॉ(raw) से अच्छी खबर सामने आई है। बैकलैश पीपीवी से पहले इस हफ्ते WWE रॉ का अंतिम एपिसोड हुआ। और इस रॉ के एपिसोड की व्यूअरशिप अच्छी रही। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 1.737 मिलियन रही। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप सबसे कम 1.728 मिलियन रही थी। हालांकि सिर्फ 0.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी इस बार देखने को मिली है। इस हफ्ते रॉ में पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.827 मिलियन रही और दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.790 मिलियन जबकि तीसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.595 मिलियन रही।


Smackdown के बड़े सुपरस्टार से गुस्सा हुए WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग?

पिछले कुछ दिनों से WWE में कुछ नियमों को तोड़ा जा रहा है। कई नियमों का यहां पर उल्लंघन हो रहा है। WWE हमेशा अपने नियमों के लिए सतर्क रहता है, फिर भी ये हो रहा है। इसमें ब्रॉक लैसनर(brock-lesnar), गोल्डबर्ग और मैट रिडल भी शामिल हैं। WWE नियम के मुताबिक अगर कोई भी सुपरस्टार किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन में शामिल नहीं है तो वो सोशल मीडिया पर उसके ऊपर अटैक नहीं कर सकता है। अगर WWE में मैच बिल्ड हो रहा है तब सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर सुपरस्टार्स हमला बोल सकते हैं। WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन और सिएम्पा के बीच इस समय सोशल मीडिया पर वार छिड़ा हुआ है। इस वजह से विंस मैकमैहन भी खुश नहीं है।