WWE में छाई खुशी की लहर, द रॉक नए अंदाज में आएंगे नजर, रोमन रेंस का SummerSlam के लिए मैच का ऐलान?

WWE
WWE

WWE में छाई खुशी की लहर, द रॉक नए अंदाज में आएंगे नजर, रोमन रेंस का SummerSlam के लिए मैच का ऐलान?

इस हफ्ते हुए WWE Raw की व्यूअरशिप सामने आ गई है और आखिरकार WWE के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। पिछले हफ्ते मिले 1.557 मिलियन व्यूअर्स की तुलना में इस हफ्ते Raw को 1.640 मिलियन व्यूअर्स मिले। यह नंबर जरूर थोड़े बेहतर हैं, लेकिन अभी भी यह आंकड़ा काफी कम है।

WWE में रोमन रेंस के कारण नहीं होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी, चौंकाने वाली वजह आई सामने

WrestleMania 36 के बाद से ब्रॉक लैसनर WWE में नजर नहीं आए हैं। हालांकि इस बीच उनकी वापसी को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स जरूर सामने आ रही हैं। अब खबर सामने आ रही है कि जबतक रोमन रेंस अपने पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड के लिए तैयार नहीं होते हैं, तबतक ब्रॉकक लैसनर की वापसी नहीं होगी।

WWE SummerSlam 2021 के लिए रोमन रेंस के संभावित प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान, दिग्गज से होगा मैच?

इस साल होने वाला WWE SummerSlam पीपीवी काफी ज्यादा खास होने वाला है। फैंस की वापसी भी पीपीवी में देखने को मिलने वाली है और साथ में WWE प्लान कर रही है कि SummerSlam को WrestleMania से भी बड़ा बनाया जाए। इस बीच रिपोर्ट सामने आ रही है कि रोमन रेंस का मुकाबला WWE के सबसे बड़े फेस जॉन सीना के खिलाफ हो सकता है।

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को मिला भारतीय नामों को पुकारने का चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने हाल ही में WWE Now India पेज पर इंटरव्यू दिया और साथ ही में वहां उन्हें एक चैलेंज दिया जहां उन्हें भारतीय नामों को सही से लेना था। हैरान करने वाली बात यह थी कि रॉलिंस ने ज्यादातर नामों को बिल्कुल सही से लिया और इसी वजह से शो की होस्ट भी काफी हैरान नजर आईं।

WWE दिग्गज द रॉक ने अपनी नई फिल्म का जबरदस्त टीजर किया शेयर, अलग अंदाज में आएंगे नजर

पूर्व WWE चैंपियन द रॉक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई मूवी का टीजर शेयर किया है। द रॉक ने अपनी एनिमेटिड फिल्म डीसी लीग ऑफ सुपर-पेट्स का टीजर शेयर किया है और इसमें द रॉक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। वो क्रिप्टो द सुपर-डॉग को अपनी जवाब देने वाले हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now