"मैं WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं"
WWE स्मैकडाउन लाइव के बड़े सुपरस्टार जैफ हार्डी ने Planeta Wrestling को इंटरव्यू देते हुए कई सारी बातों पर अपनी राय रखी। पूर्व यूएस चैंपियन ने बताया कि वो मौजूदा समय में कंपनी के किस सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। 41 साल के जैफ हार्डी ने बताया कि वो रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। हालांकि इस दौरन हार्डी ने एजे स्टाइल्स का भी नाम लिया। जैफ ने कहा, "कई सारे रैसलर हैं, जिनके खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं। अगर अभी की बात करें तो रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में उतरना चाहूंगा। मैं एजे स्टाइल्स के लिए खिलाफ पहले दूसरी रैसलिंग कंपनी में लड़ चुका हूं। उनके खिलाफ भी मैच में उतरना काफी अच्छा रहेगा। लेकिन अभी रोमन रेंस ही मेरी नंबर 1 पसंद हैं।
डीन एम्ब्रोज़ ने बताया कि चोट के बाद ऑपरेशन से पहले वो लगभग मर ही गए थे
पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने बताया कि चोट उनकी सोच से भी कहीं ज्यादा बुरी थी। डीन ने इस दौरान बताया कि सर्जरी से पहले चोट इतनी गंभीर थी कि वो लगभग मर ही गई थे। डीन ने कहा, "WWE यूनिवर्स के सामने एक बार फिर से आकर अच्छा लग रहा है। 8 महीनों के उस समय में पक गया था। वो मेरे लिए बहुत, बहुत लंबा समय था।"
"WWE में होने की वजह से फैमिली को टाइम नहीं दे पाया और मेरी शादी टूट गई"
कई बार के WWE चैंपियन बतिस्ता ने SportBible को इंटरव्यू देते हुए कई सारे राज़ खोले। 'द एनिमल' ने बताया कि WWE रैसलर और उसका बिज़ी शेड्यूल होने की वजह से उनकी शादी टूट गई थी।"WWE रैसलर होते हुए ज्यादातर समय रोड पर बीतता है। इस वजह से काम को लेकर आचार अच्छा हुआ। इस वजह से मैं कोई भी चीज़ सहन करने की क्षमता में आ गया था। रैसलर होने की सबसे जरूरी चीज़ है कि आपमें सहने और त्याग करने की क्षमता होनी चाहिए। मुझे अपनी जिंदगी में काफी चीज़ों को त्यागना पड़ा है। काफी बार चोटिल हुआ और फैमिली के साथ समय बिता नहीं सका। पूरे रैसलिंग करियर के दौरान मेरा घर जाना बहुत ही कम होता था। मेरी शादी भी इस वजह से टूटी, जोकि मेरी बहुत, बहुत अच्छी दोस्त थी। हम आज भी दोस्त हैं, लेकिन घर नहीं जा पाने के कारण हमारी शादी नहीं चल पाई।"WWE Hell in a Cell के चैंपियनशिप मैच में किया गया बड़ा और निराशाजनक बदलाव
हैल इन ए सैल को अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए है। किकऑफ शो भी इसमें होगा। न्यू डे और रूसेव डे के बीच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच होगा। लेकिन इस मैच को अब किकऑफ शो में डाल दिया है। हालांकि ये फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है। क्योंकि ये बड़ा चैंपियनशिप मैच हैं। WWE.COM पर इस बात का एलान किया गया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में द बार को रूसेव डे ने हराकर टाइटल मैच के लिए क्वालिफाई किया था।