रोमन रेंस के ऊपर हुए अटैक और फेमस सुपरस्टार के दिल टूटने के बाद WWE को लगा बड़ा झटका
वैलेंटाइंस डे के दिन हुए स्मैकडाउन के एपिसोड की व्यूअरशिप 2.482 मिलियन रही। पिछले हफ्ते मिली 2.538 मिलियन के मुकाबले इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली। पहले घंटे में जहां 2.521 मिलियन व्यूअर्स देखने को मिले, तो दूसरे घंटे में गिरावट देखने को मिली और सिर्फ 2.442 मिलियन व्यूअर्स देखने को मिले।
WWE रुथलेस एग्रेशन एरा को लेकर अपनी नई डॉक्यू-सीरीज का प्रीमियर करने वाला है, जिसने WWE यूनिवर्स को कई वर्ल्ड चैंपियन दिए, जोकि अभी तक रेसलिंग कर रहे हैं। इनमें से कई सुपरस्टार्स ओह्यो वैली रेसलिंग डेवलपमेंटल सिस्टम से आए हैं। इसी को लेकर WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने कई लैजेंड को कंपनी में लाने का क्रेडिट लिया है।
WWE Super ShowDown में ऐतिहासिक मैच होना तय, चैंपियन ने खुद किया ऐलान
बेली सबसे ज्यादा समय तक स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन रहने वाली सुपरस्टार हैं और हाल ही में स्मैकडाउन में कार्मेला को हराकर उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि सऊदी अरेबिया में होने वाले सुपर शोडाउन में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगीं। 27 फरवरी को होने वाले इवेंट के लिए बेली के प्रतिद्वंदी का ऐलान अगले हफ्ते होने वाले मैच के जरिए होगा।
रोमन रेंस के फैन से पंगा लेकर किंग कॉर्बिन को हुआ नुकसान, WWE ने दी कड़ी सजा
इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन में किंग कॉर्बिन किसी भी मैच का हिस्सा नहीं थे और ना ही उन्हें कोई प्रोमो करते हुए देखा गया। कॉर्बिन को सिर्फ मेन इवेंट में ही फैन के बीच टिकट के साथ देखा गया था और उन्होंने रोमन रेंस के ऊपर अटैक भी किया। हालांकि कॉर्बिन के मैच नहीं लड़ने का कारण सामने आ गया है। WWE ने कॉर्बिन को खराब बर्ताव करने के लिए उनके ऊपर बैन लगा दिया था।
जेलिना वेगा ने Raw सुपरस्टार के साथ रिश्तों को लेकर दिया बड़ा बयान
जेलिना वेगा ने ट्विटर पर लाना के ट्वीट का जवाब देते हुए ये स्पष्ट कर दिया कि वो एंजल गार्जा के साथ किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं। इस बयान की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि लाना ने ट्वीट करके कहा कि दो अच्छे दिखने वाले कपल, जिनमें एंजल गार्जा तथा जेलिना वेगा और बॉबी लैश्ले तथा लाना शामिल हैं, वो 17 फरवरी को होने वाले रॉ में हम्बर्टो कारिलो और रुसेव से लड़ने वाले हैं।
7 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन Raw में केविन ओवेंस की मदद के लिए कर सकते हैं धमाकेदार वापसी
बिग शो इस हफ्ते रॉ में केविन ओवेंस की मदद करने के लिए आ सकते हैं। इसके बारे में खुद केविन ओवेंस ने अपने एक प्रोमो में जानकारी दी थी जहाँ उन्होंने कहा था कि फैंस जल्द ही बिग शो को रिंग में वापस देखेंगे। आपको याद होगा कि बिग शो 6 जनवरी वाली रॉ में टीम केविन का हिस्सा थे जहाँ उनके साथ समोआ जो थे। इन तीन रेसलर्स ने सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन को हराया था। इसके अगले हफ्ते में केविन और उनकी टीम हार गई थी।