WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के डबल चैंपियन ने अपने खिताब को बचाया NXT का एपिसोड हमेशा की तरह शानदार साबित हुआ। NXT के इस एपिसोड में WWE ने दो बड़े चैंपियनशिप मैच तय किये। NXT और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड हुई। इसके अलावा मेन इवेंट में भी बड़ा मैच देखने को मिला। इसलिए आइए NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं। BLOCKBUSTER off the top rope but it's not enough to put @RealKeithLee away with ALL THE GOLD on the line on #WWENXT! @DijakovicWWE pic.twitter.com/qoUITVXHl0— WWE NXT (@WWENXT) July 16, 2020WWE Extreme Rules: ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट हुआ लीक?WWE एक्स्ट्रीम रूल्स की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। इस शो के लिए अभी तक 6 मुकाबले बुक हो चुके हैं। इसमें अलग अलग चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। इसमें WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर खिताब को डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं लेकिन इस मैच में अभी शर्त जोड़ी जाना बाकी है। कयास लगाया जा रहा है कि इस मैच को ड्रू मैकइंटायर जीतकर WWE टाइटल को रिटेन करेंगे।AEW Fight For The Fallen रिजल्ट्स: 15 जुलाई 2020AEW के फाइट फ़ॉर द फॉलन का खास एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त होते हुए नजर आया। AEW ने शो की शुरुआत में TNT टाइटल मैच तय किया वहीं अंत में AEW चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इसके अलावा भी कुछ बढ़िया मैच हुए। इसलिए आइए AEW फाइट फ़ॉर द फॉलन में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर डालते हैं। "What's sportsmanship?" - @KennyOmegamanXWatch Fight for the Fallen NOW on @TNTDrama. #AEWDynamite #AEWonTNT pic.twitter.com/n2sLpGuJUD— ALL ELITE WRESTLING (@AEW) July 16, 20203 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता हैप्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE ने दुनिया को कई रेसलिंग दिग्गज दिए है जिसमें द अंडरटेकर, हल्क होगन, शॉन माइकल्स समेत कई सुपरस्टार्स शामिल है। इन सुपरस्टार्स ने पूरी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है।3 WWE रेसलर्स जिन्होंने वापसी के बाद कंपनी में सफलता हासिल कीWWE में काफी सारे रेसलर्स आए और गए । कुछ कामयाब हुए तो कुछ सुपरस्टार्स को निराशा हाथ लगी। कई रेसलर्स तो ऐसे थे जिन्हें कई बार अपना जौहर दिखाने का मौका मिला। इस लिस्ट में हम उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था लेकिन वापसी के बाद उन्होंने अपार सफलता हासिल की।